UP: सांप से मुर्गे को बचाने दौड़ी नेत्रहीन महिला खुद हो गई उसका शिकार, फिर परिवार की इस गलती ने छीन ली जिंदगी

Sonbhadra News: एक नेत्रहीन महिला अपने मुर्गे को सांप से बचाने के लिए दौड़ पड़ती है और फिर वह खुद उसका शिकार हो जाती है. लेकिन, परिजनों की एक गलती पीड़िता की जान ले लेती है.

Sonbhadra News: एक नेत्रहीन महिला अपने मुर्गे को सांप से बचाने के लिए दौड़ पड़ती है और फिर वह खुद उसका शिकार हो जाती है. लेकिन, परिजनों की एक गलती पीड़िता की जान ले लेती है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Sonbhadra Snake bites woman

representational image Photograph: (social)

Sonbhadra: एक बार फिर अंधविश्वास ने किसी की जिंदगी को छीन लिया. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से सामने आया है, जहां एक अंधी महिला को सांप काट लेता है. ऐसी परिस्थिती में परिवार वाले उसे अस्पताल ले जाने की जगह झाड़-फूंक का सहारा लेते हैं, जिसके चलते उसकी मौत हो जाती है. 

Advertisment

समय पर नहीं ले गए अस्पताल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूरा मामला चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव का है. यहां रविवार की दोपहर गांव की 55 वर्षीय अंधी महिला लालती देवी की सांप के काटने से मौत हो गई. दुखद बात यह रही कि परिजन और ग्रामीण समय पर अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़-फूंक में समय गंवाते रहे, जिससे महिला की जान नहीं बचाई जा सकी.

मुर्गे को बचाने दौड़ी थी महिला

मिली जानकारी के अनुसार, लालती देवी दोनों आंखों से अंधी थीं और उनके पति भी शारीरिक रूप से विकलांग हैं. रविवार की दोपहर उनके घर में पाले गए एक मुर्गे की फड़फड़ाहट सुनाई दी. आवाज सुनकर लालती उसे बचाने के लिए आगे बढ़ीं. इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उनके हाथ में डस लिया. बाद में वही सांप मुर्गे को भी काट गया जिससे उसकी भी मौत हो गई.

अंधविश्वास के चलते नहीं ली डॉक्टर की मदद

सांप के काटने के बाद लालती की हालत बिगड़ने लगी, लेकिन आसपास के लोग अंधविश्वास के चलते उन्हें डॉक्टर के पास ले जाने की बजाय झाड़-फूंक कराने लगे. कीमती समय इसी में बर्बाद हो गया. जब हालत ज्यादा बिगड़ गई तो परिजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

सामने आया पुलिस का बयान

घटना की सूचना मिलने पर चोपन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने मीडिया को बताया कि महिला की मौत सांप के काटने और समय पर इलाज न मिलने के कारण हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: UP News: यहां सुहागिन महिलाएं ले रही थीं विधवा पेंशन, 61 महिलाओं ने उठाया योजना का लाभ, नोटिस जारी

यह भी पढ़ें: UP: फिर से रची गई ट्रेन पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर मिला 10 मीटर लंबा लोहे का पाइप, दहशत में आए यात्री

UP News Uttar Pradesh Sonbhadra news state news Sonbhadra state News in Hindi UP Snake Bite
      
Advertisment