UP: फिर से रची गई ट्रेन पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर मिला 10 मीटर लंबा लोहे का पाइप, दहशत में आए यात्री

Shamli: उत्तर प्रदेश में ट्रेन पलटाने की साजिशें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला शामली से सामने आया है, जहां रेलवे ट्रैक से 10 मीटर लंबा पाइप बरामद किया गया है.

Shamli: उत्तर प्रदेश में ट्रेन पलटाने की साजिशें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला शामली से सामने आया है, जहां रेलवे ट्रैक से 10 मीटर लंबा पाइप बरामद किया गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Shamli pipe found on railway track

Shamli pipe found on railway track Photograph: (social)

Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई, जब दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने समय रहते अपनी सूझबूझ से एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया. यहां शनिवार देर रात बलवा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने करीब 10 मीटर लंबा लोहे का पाइप रखकर ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की.

Advertisment

यह घटना रात करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है, जब दिल्ली से सहारनपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन जैसे ही बलवा गांव के समीप पहुंची, चालक की नजर ट्रैक पर रखे एक संदिग्ध पाइप पर पड़ी. चालक ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाई और ट्रेन को पाइप से काफी पहले ही रोक दिया. चालक की सतर्कता से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया.

यात्रियों में फैली दहशत

ट्रेन के अचानक जंगल में रुकने से यात्रियों में दहशत फैल गई. रात के अंधेरे में सुनसान जगह ट्रेन खड़ी होने से लोग डर और आशंका से भर गए. करीब एक घंटे तक ट्रेन वहीं खड़ी रही. बाद में सूचना मिलने पर जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम, एसपी संतोष कुमार सिंह सहित जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने ट्रैक की जांच करवाई और पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कराया. पुलिस का कहना है कि शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

रेलवे अधिकारियों ने भी ड्राइवर की तत्परता की सराहना की है और कहा है कि अगर ड्राइवर ने समय पर ब्रेक न लगाया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल जीआरपी ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आसपास के गांवों में पूछताछ जारी है. रेलवे और पुलिस दोनों मिलकर पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: UP New DGP: राजीव कृष्ण बने उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक, दो बार राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से सम्मानित 

यह भी पढ़ें: अब्बास अंसारी विधानसभा से अयोग्य घोषित, हेड स्पीच मामले में सजा के बाद गई विधायकी

UP News up Crime news Shamli up crime news in hindi state news Shamli News state News in Hindi
      
Advertisment