UP Crime News: एक लाख का ईनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर, 2011 से फरार था आरोपी

UP Crime News: एक लाख के ईनामी बदमाश को उत्तर प्रदेश पुलिस ने ढेर कर दिया है. ईनामी बदमाश लंबे वक्त से फरार था. पुलिस लंबे समय से उसके तलाश में थी.

UP Crime News: एक लाख के ईनामी बदमाश को उत्तर प्रदेश पुलिस ने ढेर कर दिया है. ईनामी बदमाश लंबे वक्त से फरार था. पुलिस लंबे समय से उसके तलाश में थी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Police file 1

File Photo (ANI)

UP Crime News: उत्तर प्रदेश में शनिवार सुबह-सुबह एक लाख के ईनामी बदमाश को ढेर कर दिया है. ईनामी बदमाश का नाम शंकर प्रसाद कन्नौजिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया है. घटना आजमगढ़ जिले के नरेहथा गांव में स्थित मंगई नदी पुल के पास की है. 

अब जानें क्या है पूरा मामला

Advertisment

वाराणसी ईकाई को जानकारी मिली कि लूट और हत्या का आरोपी कन्नौजिया आजमगढ़ में अपनी गैंग के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर पुनीत सिंह परिहार के नेतृत्व में एक टीम आजमगढ़ के जहानगंज पहुंची. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करना चाहा लेकिन कन्नौजिया ने पुलिस पर जान से हमला करने की नीयत से अटैक कर दिया. गनीमत रही कि कन्नौजिया की फायरिंग कोई भी पुलिस जवान घायल नहीं हुआ. 

ये भी पढ़ें- UP: लड़कियों को जबरन देह व्यापार में धकेलने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, दो गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

इसके बाद पुलिस बल ने आत्मरक्षा में फायरिंग शुरू की, जिसमें वह घायल हो गया. पुलिस तुरंत उसे लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंची, जहां उसकी मौत हो गई. मौके से पुलिस ने एक कारबाईन, एक पिस्टल, एक नौ एमएम की बंदूक, एक खुखरी और जिंदा कारतूस बरामद किए. 

हत्या कर गला काटकर गायब कर दिया था

साल 2011 में कन्नौजिया ने अपनी गैंग के साथ दोहरीघाट क्षेत्र में लूटपाट के दौरान, विंध्याचल पांडे नाम के व्यक्ति का गला काट दिया था, जिससे पांडे की मौत हो गई. खास बात है कि उसने पांडे का सिर काट दिया था. उसी दिन से कन्नौजिया फरार था. फरारी के दौरान, वह लगातार लूटपाट सहित अन्य अपराधों को अजांम देता रहा. 

2024 में भी एक व्यक्ति का काट दिया था सिर

इसके अलावा, कन्नौजिया ने जुलाई 2024 में महाराजगंज के रहने वाले शैलेंद्र सिंह को किडनैप कर लिया था और लूट के दौरान, उनकी हत्या कर दी थी. हत्या के बाद उसने शैलेंद्र का सिर काट लिया और उसे गायब कर दिया था. इसके बाद कन्नौजिया पर एक लाख रुपये का ईनाम घोषित किया गया. इसके बाद से पुलिस ने कन्नौजिया के खिलाफ जांच तेज कर दी. मामले में अब आगे की कार्रवाई जारी है. 

ये भी पढ़ें- Human Trafficking: जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस से 3 लड़कियां बरामद खुला देह व्यापार का राज, ये है पूरा मामला

UP News up Crime news
Advertisment