Human Trafficking: जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस से 3 लड़कियां बरामद खुला देह व्यापार का राज, ये है पूरा मामला

Human Trafficking: कांशीराम नगर से सीडब्लूसी को एक और बालिका सौंपी गई है. आशंका है कि वह भी गिरोह के चंगुल में फंसी थी, लेकिन शिकंजा कसते देख आरोपित उसे छोड़कर फरार हो गए.

Human Trafficking: कांशीराम नगर से सीडब्लूसी को एक और बालिका सौंपी गई है. आशंका है कि वह भी गिरोह के चंगुल में फंसी थी, लेकिन शिकंजा कसते देख आरोपित उसे छोड़कर फरार हो गए.

author-image
Yashodhan.Sharma
एडिट
New Update
Prostitution case sambhal

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (social)

Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सामने आए देह व्यापार गिरोह के मामले में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन से पकड़ी गई तीन किशोरियों ने अपने बयान में पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी दी है. जांच में साफ हुआ है कि गिरोह ने बीते दो माह में दो लड़कियों को अविवाहित युवकों को बेचकर उनसे जबरन शादी करा दी थी. इनमें से एक लड़की संभल जिले के रजपुरा क्षेत्र में बेची गई है, जबकि दूसरी का सुराग पुलिस अभी तक नहीं लगा सकी है.

ट्रेन में हुआ राजफाश

Advertisment

सोमवार की रात तीनों लड़कियां किसी तरह मुरादाबाद के कांशीराम नगर से भाग निकलीं और सहारनपुर पहुंच गईं. वहां से वे जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस में सवार हुईं. टिकट जांच के दौरान जब टीईटी जितेंद्र सिंह ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने देह व्यापार गिरोह में फंसे होने की बात बताई. इसके बाद उन्हें जीआरपी ने हिरासत में लेकर बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को सौंप दिया.

गोशाला से चलता था धंधा

पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह की सरगना पिंकी गोशाला की आड़ में यह गंदा कारोबार चला रही थी. गोशाला होने के कारण आसपास के लोग किसी तरह का शक नहीं करते थे. शुक्रवार को फारेंसिक टीम गोशाला पहुंची और वहां से अहम साक्ष्य जुटाए. फिलहाल, पिंकी समेत दो आरोपित पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस को शक है कि अभी कई और लड़कियां इस गिरोह के चंगुल में फंसी हो सकती हैं.

सहमी हुई मिली एक और बच्ची

इसी बीच कांशीराम नगर से सीडब्लूसी को एक और बालिका सौंपी गई है. आशंका है कि वह भी गिरोह के चंगुल में फंसी थी, लेकिन शिकंजा कसते देख आरोपित उसे छोड़कर फरार हो गए. बच्ची डरी-सहमी है, इसलिए उससे काउंसलिंग कराई जा रही है ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके. इस प्रकरण में एक और प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी है.

बिहार और यूपी से लायी गईं लड़कियां

गिरोह के शिकार बनी लड़कियों में एक किशोरी बिहार के मधुबनी जिले की रहने वाली है, जो तीन माह पहले घर छोड़कर आई थी. दूसरी यूपी के बस्ती जिले से करीब दो माह पहले भागी थी, जबकि तीसरी किशोरी अमरोहा के जोया क्षेत्र की है, जो एक साल से मुरादाबाद में ही रह रही थी. सभी को अलग-अलग दिनों में कांशीराम नगर लाया गया और वहां उन्हें जबरन देह व्यापार में धकेल दिया गया.

पुलिस का बड़ा अभियान

मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया है. अब तक दो आरोपितों को पकड़ा गया है, जबकि मुख्य सरगना पिंकी और उसके साथी सचिन, विजय ठाकुर और अवनीश की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Sambhal Violence Update: गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी, पिता-पुत्र समेत चार और आरोपी पकड़े, कुल 96 काट रहे जेल

UP News up Crime news up crime news in hindi Human Trafficking News state news Sambhal Crime News state News in Hindi Moradabad Crime News
Advertisment