Sambhal Violence Update: गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी, पिता-पुत्र समेत चार और आरोपी पकड़े, कुल 96 काट रहे जेल

Sambhal Violence Update: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है. यहां पुलिस ने पिता-पुत्र समेत 4 और आरोपियों को गिरफ्त में लिया है.

Sambhal Violence Update: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है. यहां पुलिस ने पिता-पुत्र समेत 4 और आरोपियों को गिरफ्त में लिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Sambhal Violence Update

Sambhal Violence Update Photograph: (social)

Sambhal Violence Update: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है. शुक्रवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक पिता-पुत्र की जोड़ी और दो सगे भाई शामिल हैं. इस कार्रवाई के साथ अब तक कुल 96 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

हिंसा में गई थी 4 की जान

Advertisment

यह पूरा मामला 24 नवंबर 2024 का है, जब एडवोकेट कमिश्नर की टीम द्वारा जामा मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था. सर्वे के दौरान मस्जिद के पीछे की ओर अचानक भीड़ एकत्र हो गई, जो कुछ ही पलों में उग्र हो गई. उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग शुरू कर दी थी. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

पुलिस टीम पर भी किया हमला

इसी दौरान नखासा थाना क्षेत्र के हिंदूपुरा खेड़ा में भी हिंसा भड़क गई. वहां गश्त कर रही पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला बोल दिया था. पुलिस के वाहनों में आग लगा दी गई और पुलिसकर्मियों की मैगजीन और कारतूस भी लूट लिए गए. घटना के बाद पुलिस ने कई एफआईआर दर्ज कर ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां शुरू कर दी थीं.

हिंसा में शामिल 4 और उपद्रवी गिरफ्तार

अब पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला कोटपूर्वी निवासी अब्दुल अली और उनके बेटे अकबर अली को गिरफ्तार किया गया है. इनके अलावा, हैदर अली और मुनव्वर अली नामक दो सगे भाइयों को भी पकड़ा गया है. पुलिस के अनुसार, ये सभी घटना के समय मौके पर मौजूद थे और पथराव में सक्रिय रूप से शामिल थे. इनकी पहचान सर्वे के दौरान लिए गए वीडियो और तस्वीरों के माध्यम से की गई.

अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी

चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. नखासा और कोतवाली पुलिस टीमें अभी भी अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं. पुलिस प्रशासन का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें: Sambhal Violence: हिंसा के दौरान पुलिसकर्मियों पर जिन ईंट-पत्थरों से हुआ था हमला, अब उन्हीं से हो रहा चौकी का निर्माण

UP News Uttar Pradesh up Crime news up crime news in hindi state news state News in Hindi Sambhal Violence Update
Advertisment