/newsnation/media/media_files/2025/08/23/human-trafficking-moradabad-2025-08-23-06-36-09.jpg)
moradabad Human trafficking accused arrested Photograph: (social)
Human Trafficking: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र में देह व्यापार और लड़कियों की खरीद-फरोख्त कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने शुक्रवार देर रात हुई मुठभेड़ के बाद गिरोह से जुड़े दो शातिर आरोपियों विजय ठाकुर और अवनीश यादव को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पैर में गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मुठभेड़ में पुलिस का एक सिपाही अशोक कुमार भी घायल हुआ.
गोशाला की आड़ में चल रहा था गंदा धंधा
पुलिस जांच में सामने आया है कि मझोला के कांशीराम नगर की रहने वाली पिंकी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गोशाला की आड़ में देह व्यापार का रैकेट चला रही थी. यही नहीं, यह गिरोह लड़कियों की खरीद-फरोख्त भी करता था. अब तक की जांच में पता चला है कि पिछले दो महीने में इस गैंग ने दो लड़कियों को बेच दिया था. आशंका जताई जा रही है कि पीड़िताओं की संख्या और भी ज्यादा हो सकती है.
सीडब्ल्यूसी की शिकायत पर दर्ज हुआ केस
बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के अध्यक्ष अमित कौशल ने गुरुवार को मझोला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें पिंकी, सचिन, विजय ठाकुर और अवनीश यादव पर तीन लड़कियों को बंधक बनाकर उनसे देह व्यापार कराने का आरोप लगाया गया. शिकायत मिलते ही पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
मुठभेड़ में धर दबोचे गए आरोपी
शुक्रवार रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गिरोह के सदस्य हर्बल पार्क के पास मौजूद हैं. पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया, जबकि सचिन मौके से भागने में सफल रहा. पकड़े गए दोनों आरोपी कांशीराम नगर के ही रहने वाले हैं.
एसएसपी ने दी जानकारी
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह मौके पर पहुंचे. एसएसपी ने मीडिया को बताया कि पुलिस की पांच टीमें फरार आरोपी सचिन और अन्य लोगों की तलाश कर रही हैं. इसके साथ ही पीड़ित लड़कियों को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं.
यह भी पढ़ें: Human Trafficking: जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस से 3 लड़कियां बरामद खुला देह व्यापार का राज, ये है पूरा मामला