Crime News: UP पुलिस और झारखंड के कुख्यात आरोपी के बीच हुई मुठभेड़, फिर क्या हुआ? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Crime News: उत्तर प्रदेश पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. उन्होंने झारखंड के कुख्यात आरोपी को न्यूट्रिलाइज कर दिया. आरोपी के ऊपर हत्या के कई मामले दर्ज थे.

Crime News: उत्तर प्रदेश पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. उन्होंने झारखंड के कुख्यात आरोपी को न्यूट्रिलाइज कर दिया. आरोपी के ऊपर हत्या के कई मामले दर्ज थे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
police File

File Photo: (AI)

Crime News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने झारखंड के एक कुख्यात अपराधी को न्यूट्रिलाइज कर दिया. आशंका है कि आरोपी एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आया था. अपराधी ने एसटीएफ जवानों पर एक-47 से फायरिंग की है. घटना प्रयागराज जिले की है. 

Advertisment

Crime News: झारखंड के धनबाद जिले का रहने वाला है आरोपी

प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ में देर रात माफिया आशीष रंजन और एसटीएफ जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी. आशीष ने एके-47 से एसटीएफ जवानों पर धावा बोला था. जवाबी कार्रवाई में आशीष को एक गोली लग गई और वह वहीं ढेर हो गया. आशीष मूलरूप से जेसी मलिक रोड, धनबाद का रहने वाला है. धनबाद झारखंड का ही एक जिला है. आरोपी के कब्जे ने एक एके-47 और नौ एमएम की पिस्टल सहित अन्य हथियार बरामद किए गए हैं. 

Crime News: अब जानें क्या है पूरा मामला

बता दें, आशीष अपने साथी के साथ शिवराजपुर चौराहे के होते हुए किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जाने वाला था. उसके आने की सूचना एसटीएफ के जवानों को मिली. जानकारी मिलते ही प्रयागराज की टीम अलर्ट हो गई. इस्पेक्टर जेपी राय, सिपाही प्रभंजन पांडेय और रोहित सहित अन्य जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए और इलाके की घेराबंदी कर दी.

ये खबर भी पढ़ें- यूपी पुलिस ने हापुड़ में किया बिहार के खूंखार अपराधी का एनकाउंटर, 50 हजार का घोषित था इनाम

Crime News: आरोपी को अस्पताल लेकर गई टीम

टीम ने पहले आशीष को गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने जान से मारने की नीयत से टीम पर एके-47 और पिस्टल से फायर कर दिया. गनीमत रही कि एसटीएफ की टीम बच गई. इसके बाद टीम ने अपनी जान बचाने के लिए फायरिंग शुरू की. टीम की एक गोली आशीष को लग गई और वह घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 

Crime News: मौके से ये चीजें बरामद

मामले में पुलिस को मौके से एक एके-47 राइफल, नौ एमएम पिस्टल और काफी सारी मात्रा में खोखा कारतूस और बाइक बरामद की गई है. आरोपी आशीष हत्या के कई मामलों में फरार था. 

ये खबर भी पढ़ें- UP News: यूपी के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले व्यक्ति बने योगी आदित्यनाथ, इतने दिनों का कार्यकाल पूरा किया

 

Crime news encounter UP crime
      
Advertisment