UP News: यूपी में एक ही दुपट्टे से लटककर पति-पत्नी ने कर लिया सुसाइड, 77 दिन पहले ही हुआ था निकाह

UP News: उत्तर प्रदेश के कानुपर में पति-पत्नी ने एक ही दुप्पटे पर फांसी लगाकर जान दे दी. शादी से पहले लंबे वक्त तक दोनों का प्रेम संबंध था. पढ़ें पूरी खबर…

UP News: उत्तर प्रदेश के कानुपर में पति-पत्नी ने एक ही दुप्पटे पर फांसी लगाकर जान दे दी. शादी से पहले लंबे वक्त तक दोनों का प्रेम संबंध था. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Police file 1

File Photo (ANI)

UP News: उत्तर प्रदेश से दिल दहला देने वाली एक खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को अंदर तक झकझोर दिया है. क्योंकि परिवार की रजामंदी से निकाह करने वाले एक प्रेमी और प्रेमिका ने सुसाइड कर लिया. दोनों एक ही दुपट्टे के सहारे फंदे पर झूल गए. खास बात है कि दोनों के निकाह को 22 दिन ही हुए थे. सुसाइड की खबर से परिजन, पड़ोसी और सभी रिश्तेदार दंग हैं. घटना प्रदेश के कानपुर की है. 

Advertisment

Crime News: 52 साल की महिला को हुआ 25 साल के युवक से इश्क, फिर हुआ लव स्टोरी का भयानक अंत

अब जानें क्या है पूरा मामला

परिवार ने बताया कि घटना दोपहर मंगलवार की है. साजिद नाम का युवक पत्नी सोफिया और पूरे परिवार के साथ नौबस्ता इलाके में रहता था. मंगलवार को साजिद और सोफिया बाजार गए थे. दोनों हंसी-खुशी से थे और सामान्य दिख रहे थे. दोनों आधे घंटे बाद बाजार से लौटे और अपने कमर चले गए. थोड़ी देर बाद परिजनों ने जब उनके कमरे का दरवाजा खोला तो वह दंग रह गए. क्योंकि साजिद और सोफिया दोनों ने एक ही दुपट्टे पर लटक कर जान दे दी. परिजनों ने तुरंत उन्हें नीचे उतारा लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी. घरवालों में चीखपुकार मच गई थी. आस-पड़ोस में सन्नाटा पसर गया था. 

सात जून को दोनों का निकाह हुआ था

खास बात है कि साजिद और सोफिया का रिश्ता परिवार की आपसी रजामंदी से तय हुआ था. साजिद का लंबे वक्त से मोहल्ले की ही सोफिया से प्रेम संबंध था. दोनों की मोहब्बत के वजह से परिवार ने विरोध नहीं किया और दोनों की शादी करवा दी. दोनों ने सात जून को रीति-रिवाज के साथ निकाह किया. परिवार ने दावत का आयोजन भी किया था. हर कोई इससे खुश था.

UP News: लखनऊ की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, दो लोगों की मौत, कई घायल

साजिद-सोफिया के परिवार का बुरा हाल

दोनों परिवारों का हाल इस वक्त बुरा है. सोफिया के पिता का कहना है कि हमने तो अपनी बेटी की खुशियों के लिए उसकी पसंद को अपनाया. किसी भी प्रकार के मनमुटाव की जानकारी हमारे पास नहीं है. साजिद हमेशा खुश रहता था. हमने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा करेगा.  

UP News: पति की हुई मौत, सामने आईं दो पत्नियां, पुलिस का भी चकराया माथा, जानिए पूरा मामला

UP News
Advertisment