/newsnation/media/media_files/2025/09/02/mainpuri-murder-case-2025-09-02-04-36-54.jpg)
mainpuri murder case Photograph: (social)
Crime News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती एक 52 वर्षीय महिला की जान ले बैठी. फर्रुखाबाद जिले के गांव जिठौली की रहने वाली रानी देवी की हत्या उनके ही प्रेमी ने कर दी. आरोपी ने कथित रानी से रुपये और शादी का दबाव झेलते हुए उन्हें दुपट्टे से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
11 अगस्त को मिला था शव
11 अगस्त की सुबह कोतवाली क्षेत्र के खरपरी रजबहा के पास एक महिला का शव बरामद हुआ था. शुरुआती जांच में मृतका की पहचान नहीं हो सकी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है. इसके बाद पुलिस ने मामले की गहन पड़ताल शुरू की और मुखबिर की सूचना पर 25 वर्षीय अरुण राजपूत को गिरफ्तार किया.
सोशल मीडिया से शुरू हुआ रिश्ता
एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी अरुण मूल रूप से मैनपुरी के किशोरपुर गांव का निवासी है और गुड़गांव में कैंटर चालक का काम करता है. करीब डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात रानी देवी से इंस्टाग्राम मोबाइल एप पर हुई थी. पहले दोनों के बीच चैटिंग हुई, फिर दो माह पहले नंबरों का आदान-प्रदान हुआ और बातचीत प्रेम संबंधों तक पहुंच गई. अरुण कई बार फर्रुखाबाद के एक होटल में रानी से मिलने भी गया था.
रुपये और शादी का दबाव बना हत्या की वजह
पुलिस पूछताछ में अरुण ने बताया कि इस दौरान वह रानी से करीब डेढ़ लाख रुपये ले चुका था. जब रानी ने रुपये लौटाने या शादी करने का दबाव बनाया तो उसने हत्या की योजना बनाई. 10 अगस्त को उसने रानी को मैनपुरी बुलाया. दोनों भांवत चौराहे पर मिले और पैदल चलते हुए खरपरी रजबहा पहुंचे. वहां बातचीत के दौरान जब रानी ने फिर शादी और रुपये लौटाने की बात कही तो अरुण ने गुस्से में दुपट्टे से गला घोंट दिया.
घटना के बाद मोबाइल ले गया साथ
हत्या के बाद आरोपी कुछ देर घटनास्थल पर ही रुका रहा. जब रानी की मौत पक्की हो गई तो वह उसका मोबाइल अपने साथ ले गया. ताकि पुलिस को उसके खिलाफ सबूत न मिले. उसने मृतका की सिम तोड़कर पानी में फेंक दी थी. हालांकि, पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मोबाइल बरामद कर लिया है.
आधी उम्र का प्रेमी बना जान का दुश्मन
रानी देवी सोशल मीडिया पर खुद को जवान दिखाने के लिए फिल्टर का इस्तेमाल करती थीं. इन्हीं तस्वीरों को देखकर अरुण उनके संपर्क में आया था. जब दोनों आमने-सामने मिले तो रानी की वास्तविक उम्र का पता चला. इसके बावजूद दोनों का रिश्ता जारी रहा. लेकिन रुपये और शादी की शर्त ने इस रिश्ते को खतरनाक मोड़ दे दिया. अंततः अरुण ने रानी की हत्या कर हमेशा के लिए रिश्ता खत्म कर दिया.
यह भी पढ़ा: Punjab Crime News : बटाला में बड़ा आतंकी मॉड्यूल नाकाम, हथगोले और आईईडी सहित एक आरोपी गिरफ्तार