/newsnation/media/media_files/2025/08/25/batala-crime-news-2025-08-25-14-02-17.jpg)
Batala Police foils terror module Photograph: (Social)
Gurudaspur: पंजाब की बटाला पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने बलपुरा गांव से 4 हथगोले, 2 किलो आरडीएक्स आधारित आईईडी और संचार उपकरण बरामद कर आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया. बरामद हथगोले SPL HGR-84 मॉडल के बताए जा रहे हैं. इस कार्रवाई के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में सतर्कता और बढ़ा दी है.
ब्रिटेन स्थित आतंकी से जुड़े तार
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह खेप ब्रिटेन में बैठे खालिस्तान समर्थक आतंकी निशान सिंह उर्फ निशान जोडिया के निर्देश पर रखी गई थी. निशान सिंह, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संरक्षण में काम करने वाले आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा से सीधे संपर्क में है. रिंदा लंबे समय से पंजाब में आतंकी गतिविधियों को हवा देने की कोशिश कर रहा है.
In a major breakthrough, @BatalaPolice foils a terror module with the recovery of 4 hand grenades (SPL HGR-84), 1 RDX-based IED (2kg), and communication equipment from village Balpura, #Batala.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) August 25, 2025
Preliminary investigation reveals that the consignment was placed on the directions… pic.twitter.com/bTBLnRbUuc
एक गिरफ्तार और एक चल रहा फरार
पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उसकी पहचान गुप्त रखी गई है, ताकि जांच पर कोई असर न पड़े. दूसरा आरोपी अभी फरार है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. अधिकारियों के अनुसार, फरार आरोपी के पाकिस्तान आधारित आतंकियों से संपर्क की भी जांच की जा रही है.
पंजाब पुलिस की बड़ी उपलब्धि
पंजाब पुलिस का कहना है कि समय रहते हथियार और विस्फोटक बरामद कर बड़ी आतंकी वारदात टाल दी गई. अगर यह सामान गलत हाथों में चला जाता, तो प्रदेश में गंभीर हादसा हो सकता था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए संचार उपकरणों की तकनीकी जांच की जा रही है, जिससे विदेशी आतंकी संगठनों के नेटवर्क को खंगाला जा सके.
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
इस बरामदगी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब और सीमा से सटे इलाकों में चौकसी और बढ़ा दी है. खुफिया एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि आखिर यह हथियार पंजाब में किस बड़ी साजिश के लिए लाए गए थे. साथ ही, अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क की कड़ियों को तोड़ने के लिए केंद्रीय एजेंसियां भी स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: Punjab Crime News: अमृतसर में नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन, 6 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद, चार गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Punjab Crime News: दो सगे भाई कर रहे थे मौत का व्यापार, सामने आया पाक कनेक्शन, ये है पूरा मामला