Punjab Crime News : बटाला में बड़ा आतंकी मॉड्यूल नाकाम, हथगोले और आईईडी सहित एक आरोपी गिरफ्तार

Punjab Crime News: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए संचार उपकरणों की तकनीकी जांच की जा रही है, जिससे विदेशी आतंकी संगठनों के नेटवर्क को खंगाला जा सके.

Punjab Crime News: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए संचार उपकरणों की तकनीकी जांच की जा रही है, जिससे विदेशी आतंकी संगठनों के नेटवर्क को खंगाला जा सके.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Batala Police foils terror module

Batala Police foils terror module Photograph: (Social)

Gurudaspur: पंजाब की बटाला पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने बलपुरा गांव से 4 हथगोले, 2 किलो आरडीएक्स आधारित आईईडी और संचार उपकरण बरामद कर आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया. बरामद हथगोले SPL HGR-84 मॉडल के बताए जा रहे हैं. इस कार्रवाई के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में सतर्कता और बढ़ा दी है.

ब्रिटेन स्थित आतंकी से जुड़े तार

Advertisment

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह खेप ब्रिटेन में बैठे खालिस्तान समर्थक आतंकी निशान सिंह उर्फ निशान जोडिया के निर्देश पर रखी गई थी. निशान सिंह, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संरक्षण में काम करने वाले आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा से सीधे संपर्क में है. रिंदा लंबे समय से पंजाब में आतंकी गतिविधियों को हवा देने की कोशिश कर रहा है.

एक गिरफ्तार और एक चल रहा फरार

पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उसकी पहचान गुप्त रखी गई है, ताकि जांच पर कोई असर न पड़े. दूसरा आरोपी अभी फरार है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. अधिकारियों के अनुसार, फरार आरोपी के पाकिस्तान आधारित आतंकियों से संपर्क की भी जांच की जा रही है.

पंजाब पुलिस की बड़ी उपलब्धि

पंजाब पुलिस का कहना है कि समय रहते हथियार और विस्फोटक बरामद कर बड़ी आतंकी वारदात टाल दी गई. अगर यह सामान गलत हाथों में चला जाता, तो प्रदेश में गंभीर हादसा हो सकता था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए संचार उपकरणों की तकनीकी जांच की जा रही है, जिससे विदेशी आतंकी संगठनों के नेटवर्क को खंगाला जा सके.

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

इस बरामदगी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब और सीमा से सटे इलाकों में चौकसी और बढ़ा दी है. खुफिया एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि आखिर यह हथियार पंजाब में किस बड़ी साजिश के लिए लाए गए थे. साथ ही, अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क की कड़ियों को तोड़ने के लिए केंद्रीय एजेंसियां भी स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: Punjab Crime News: अमृतसर में नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन, 6 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद, चार गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Punjab Crime News: दो सगे भाई कर रहे थे मौत का व्यापार, सामने आया पाक कनेक्शन, ये है पूरा मामला

Crime news Punjab News punjab news hindi Punjab Crime News state news gurudaspur state News in Hindi
Advertisment