Punjab Crime News: दो सगे भाई कर रहे थे मौत का व्यापार, सामने आया पाक कनेक्शन, ये है पूरा मामला

Ferozepur News: पंजाब के फिरोजपुर में पुलिस के हत्थे 3 तस्कर चढ़ गए. बताया जा रहा गिरफ्तार आरोपियों में से दो सगे भाई हैं जो पाकिस्तान से हेरोइन हेरोइन मंगवाकर आगे सप्लाई करते थे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Ferozepur three drug smugglers arrested

Ferozepur three drug smugglers arrested Photograph: (social)

Ferozepur: पंजाब में नशे के काले कारोबार की जड़ें लगातार गहराती जा रही हैं. उससे भी ज्यादा चिंता की बात है कि अब इस धंधे में बेहद कम उम्र के युवक भी शामिल हो रहे हैं. ताजा मामला फिरोजपुर से सामने आया है, जहां 19 और 21 साल के दो सगे भाई पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर आगे सप्लाई कर रहे थे. पुलिस ने इन दोनों भाइयों समेत एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Advertisment

ये है आरोपियों की पहचान

फिरोजपुर सीआईए टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को धर दबोचा. तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से कुल 2 किलो 160 ग्राम हेरोइन बरामद की. पकड़े गए सगे भाइयों की पहचान संदीप सिंह (21) और लवप्रीत सिंह (19) के रूप में हुई है, जो ढाणी पीर बेरिया पल्ला मेघा के निवासी हैं.

ऐसे हुई गिरफ्तारी

एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने मीडिया को जानकारी दी कि सीआईए स्टाफ की टीम सीमावर्ती गांव दुलचीके के पास गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर आगे सप्लाई करते हैं और इस समय बाइक पर हेरोइन लेकर फिरोजपुर की ओर जा रहे हैं.

तलाशी में हेरोइन बरामद

सीआईए टीम ने तत्काल बताए स्थान पर नाकाबंदी की और दोनों भाइयों को बाइक समेत रोक लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से 2 किलो 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है.

पाकिस्तानी नेटवर्क का लगा रही पता

वहीं, एक अन्य कार्रवाई में थाना कुलगढ़ी पुलिस ने बस्ती टैंका वाली के निवासी अजय उर्फ काली को 140 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन तस्करों के पाकिस्तान में किन लोगों से संपर्क थे और यह नेटवर्क कितना फैला हुआ है. 

यह भी पढ़ें: Punjab Road Accident: फिरोजपुर में कैंटर और कार की जोरदार भिड़ंत, एक ही परिवार के चार सदस्यों की गई जान, 3 घायल

यह भी पढ़ें: Pakistan Crime: पाकिस्तान में हिंदू डॉक्टर की होली के दिन बेरहमी से हत्या, वजह जान रह जाएंगे दंग

Punjab Crime News Ferozepur punjab news in hindi punjab news hindi Punjab News state news state News in Hindi
      
Advertisment