UP News: लखनऊ की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, दो लोगों की मौत, कई घायल

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाके की खबर है. बताया जा रहा है कि इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है. जबकि की घायल हुए हैं.

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाके की खबर है. बताया जा रहा है कि इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है. जबकि की घायल हुए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
lucknow firecrackers factory blast

लखनऊ की पटाखा फैक्ट्री में धमाका Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं. ये घटना लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में हुई. पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है. शुरुआती रिपोर्टों में चार से पांच लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई थी. हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक दो लोगों की मौत की पुष्टि की है.

Advertisment

फिलहाल घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है तथा स्थिति का आकलन करने तथा और अधिक जनहानि रोकने के लिए पुलिस तथा स्थानीय अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी हुई है. धमाके से पटाखा फैक्ट्री की बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस ने क्या दी जानकारी?

संयुक्त पुलिस आयुक्त (एल एंड ओ) बबलू कुमार ने बताया, "हमें एक घर में विस्फोट की सूचना मिली थी.  राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. मकान मालिक आलम की पत्नी की मृत्यु हो गई है. उनके बच्चे और पड़ोसी परिवारों के बच्चे घायल हुए हैं." उन्होंने बताया कि हादसे में कुल पांच लोग घायल हुए थे. जिनमें से तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से रिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है.

पहले भी हो चुके हैं पटाखा फैक्ट्रियों में धमाके

बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ था. इससे पहले इसी साल जून में यूपी के ही अमरोहा ज़िले के एक गांव के बाहरी इलाके में चल रही एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ था, जिसमें पांच महिलाओं की मौत हो गई थी. जबकि एक दर्जन से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. ये घटना 15 जून को हुई थी. जब पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ था तब वहां करीब 25 लोग काम कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: तीन बच्चों की मां बनना चाहती हैं जान्हवी कपूर, खुद बताई इसकी वजह, बोलीं- 'सोच-समझ कर की प्लानिंग'

ये भी पढ़ें: 'ये आदमी छिछोरा है', विक्की जैन ने रश्मि देसाई संग किया ऐसा काम, देखकर तिलमिलाईं अंकिता लोखंडे

up news in hindi blast in firecracker factory firecracker factory blast UP News
Advertisment