तीन बच्चों की मां बनना चाहती हैं जान्हवी कपूर, खुद बताई इसकी वजह, बोलीं- 'सोच-समझ कर की प्लानिंग'

Janhvi Kapoor on Kids and Future Planning: एक्ट्रेस जान्हवी कपूर तीन बच्चों की मां बनना चाहती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी फ्यूचर प्लानिंग के बारे में बात की.

Janhvi Kapoor on Kids and Future Planning: एक्ट्रेस जान्हवी कपूर तीन बच्चों की मां बनना चाहती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी फ्यूचर प्लानिंग के बारे में बात की.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Janhvi Kapoor

Janhvi Kapoor Photograph: (Youtube @NetflixIndia)

Janhvi Kapoor on Kids and Future Planning: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस अपने को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और अन्य स्टार्स के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो (The Great Indian Kapil Sharma Show) में पहुंची थी. इस दौरान जान्हवी ने अपनी फ्यूचर प्लानिंग के बारे में बात की और बताया कि वो तीन बच्चों की मां बनना चाहती हैं.

Advertisment

3 बच्चे क्यों चाहती हैं जान्हवी कपूर?

द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में कपिल ने जान्हवी से कहा कि वो 3 बच्चे चाहती हैं और साउथ में सेटल होना चाहती हैं. कपिल ने फिर कहा कि वो 3 बच्चे क्यों चाहती हैं? ऐसे में जान्हवी ने आगे कहा- 'मुझे लगता है कि ये अच्छा होता है. 3 पहले तो मेरे लिए लकी नंबर है और दूसरी बात है कि लड़ाई झगड़े अक्सर दो लोगों के बीच होते हैं. ऐसी सिचुएशन में एक का सपोर्ट जरूरी होता है. एक बहन या लड़का जो भी होगा, वो लड़ाई सुलझाएगा. दोनों साइड्स से खेलेगा. दोनों का सपोर्ट मिलेगा. तो मैंने बहुत सोच समझकर ये प्लानिंग की है.'

साउथ में बसना चाहती हैं जान्हवी

एक पुराने इंटरव्यू मे जान्हवी कपूर ने बोला था- 'मेरी यह प्लानिंग है कि शादी करके अपने पति और तीन बच्चों के साथ तिरुमला तिरुपति में बस जाऊं. हम रोज केले के पत्तों पर खाना खाएं.' बता दें कि, जान्हवी शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जाता है और जान्हवी अपने प्यार का इजहार सरेआम कर चुके हैं. कई पब्लिक अपेरियंस और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इनके रिलेशनशिप की पुष्टि हो चुकी है. ऐसे में कयास ये लगाए जा रहे हैं कि जाह्नवी अपना हमसफर शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) को ही बनाएंगी. 

ये भी पढ़ें- मारपीट करते थे मुनव्वर फारूकी के पिता, परेशान होकर मां ने खाया था जहर, कॉमेडियन ने खुद सुनाई दर्दनाक कहानी

ये भी पढ़ें- पहले अंजलि राघव संग सरेआम की ऐसी हरकत, अब पोस्ट कर पवन सिंह ने मांगी माफी, कहा- 'मैं क्षमा प्रार्थी हूं'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi janhvi Kapoor latest entertainment news latest news in Hindi actress janhvi kapoor मनोरंजन न्यूज़ janhvi kapoor kids
Advertisment