/newsnation/media/media_files/2025/08/31/pawan-singh-4-2025-08-31-09-32-40.jpg)
Pawan Singh Photograph: (Social Media)
Pawan Singh Apologized Anjali Raghav: भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह का एक वीडियो इन दिनों चर्चा का हिस्सा बना हुआ है. जिसमें वो वो हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव को स्टेज पर गलत तरीके से छुते हुए नजर आए थे. इसके बाद अंजलि ने अंजली ने वीडियो शेयर कर इस मामले पर रिएक्शन दिया था जिसमें वो रोती हुई भी नजर आई थी और उन्होंने ये भी कहा था कि वो अब भोजपुरी इंडस्ट्री में कभी काम नहीं करेंगी. ऐसे में अब पवन सिंह ने पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस से माफी मांगी है. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कह?
पवन सिंह ने माफी मांगी
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/31/pawan-singh-3-2025-08-31-09-58-39.jpg)
हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव ने पवन सिंह की हरकत के बाद उन पर कई आरोप लगाए. एक्ट्रेस का लाइव वीडियो वायरल होने के बाद अब पवन सिंह ने पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'अंजलि जी व्यस्त शेड्यूल के कराण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया, मुझे जब इस बात की जानकारी हुई तो मुझे बुरा लगा, मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इंटेशन नहीं था. क्योंकि हमलोग कलाकार हैं, इसके बावजूद अगर आपको हमारे किसी भी व्यवहार से तकलीफ हुई हो तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं.' इससे पहले पवन सिंह ने एक क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर किया था. हाथ जोड़ते हुए अपनी फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा था- 'एक कहावत है- जिस तन लागे सो तन जाने, कोई न जाने पीर पराई.'
अंजलि ने वीडियो में कही थी ये बात?
पवन सिंह के कमर में हाथ लगाने के बाद अंजलि राघव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा- 'राम-राम जी, मुझे आप सबसे एक जरूरी बात करनी है. दो दिनों से बहुत परेशान हूं क्योंकि लगातार लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैंने उस इवेंट में कुछ बोला क्यों नहीं, एक्शन क्यों नहीं लिया. कुछ लोग तो मुझे ही गलत समझ रहे हैं. मीम्स बना रहे हैं कि मैं हंस रही थी, मजे ले रही थी. कोई पब्लिक में मुझे बिना मेरी अनुमति के टच करेगा तो क्या मुझे मजा आएगा?' अंजलि ने अपनी वीडियो में ये भी कहा कि वो पवन सिंह जैसे सीनियर कलाकार के साथ उनका ऐसा अनुभव एक गहरे झटके की तरह है और वो भोजपुरी इंडस्ट्री में कभी काम नहीं करेंगी.
ये भी पढ़ें- 'गुस्सा आया, रोना भी आया', पवन सिंह की गंदी हरकत पर अंजलि राघव ने तोड़ी चुप्पी
ये भी पढ़ें- 90s का सबसे खूंखार विलेन था ये एक्टर, जिसकी हुई दर्दनाक मौक, एक नहीं दो कारों ने कुचला