90s का सबसे खूंखार विलेन था ये एक्टर, जिसकी हुई दर्दनाक मौक, एक नहीं दो कारों ने कुचला

Mahaveer Shah Death Anniversary: 90 के दशक के इस विलेन के नाम से ही ऑडियंस डर जाती थी. इस एक्टर ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था. लेकिन इनकी मौत काफी दर्दनाक हुई थी.

Mahaveer Shah Death Anniversary: 90 के दशक के इस विलेन के नाम से ही ऑडियंस डर जाती थी. इस एक्टर ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था. लेकिन इनकी मौत काफी दर्दनाक हुई थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Mahaveer Shah

Mahaveer Shah Photograph: (Social Media)

Mahaveer Shah Death Anniversary: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार भी हैं, जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं. लेकिन उन्होंने अपने काम से हिंदी सिनेमा को अमिट पहचान दी है. लीड एक्टर्स के साथ सपोर्टिंग किरदार निभाने वाले इन एक्टर्स ने लोगों के दिलों पर अपनी एक्टिंग की गहरी छाप छोड़ी. हम इन्हीं में से कलाकार की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने ज्यादातर विलेन बनकर लोगों का मनोरंजन किया. लेकिन कम उम्र में ही ये दुनिया को छोड़ चले गए, वो भी किसी बीमारी की वजह से नहीं. इस एक्टर की मौत काफी दर्दनाक थी. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-

विलेन बनकर छाया था ये एक्टर 

Advertisment

हम बॉलीवुड के जिस विलने की बात कर रहे हैं, वो 90 के दशक के फेमस एक्टर महावीर शाह (Mahaveer Shah) थे. जिन्होंने कई फिल्मों में एक खूंखार विलेन तो कभी इंस्पेक्टर का रोल निभाया था. महावीर ने साल 1977 में फिल्म 'अब क्या होगा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने ड्राइवर का रोल प्ले किया था. उन्होंने छोटे-छोटे रोल कर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी. महावीर ने अंकुश, दयावान, जुड़वा, कुली नंबर, राजा बाबू, तिरंगा, शोला और शबनम और मेहंदी जैसी कई फिल्मों में काम किया. लेकिन 31 अगस्त 2000 को वो इस दुनिया को छोड़कर चले गए. महज 40 साल की उम्र में उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी. 

एक नहीं दो कारों ने था कुचला

दरअसल, महावीर फिल्मों में अच्छा-खासा काम कर रहे थे. फिर एक बार वो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने 2 महीने के लिए अमेरिका गए हुए थे. इस दौरान उनकी गाड़ी का दूसरी कार से एक्सीडेंट हो गया था. हादसे में घायल महावीर अपनी पत्नी और बच्चों को देखने के लिए जब कार से बाहर निकले तो तभी एक दूसरी तेज कार ने उन्हें बेरहमी से कुचल दिया. इस हादसे में उनकी मौत हो गई और पत्नी और बेटी और बेटा बच गए थे. ये घटना इस फिल्म  इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका थी. 31 अगस्त को एक्टर की मौत को लगभग 25 साल हो गए हैं और आज भी लोग उन्हें उनके रोल के लिए याद करते हैं. 

ये भी पढ़ें- इस एक्टर के पास कभी जेब में थे सिर्फ 18 रुपये, आज करोड़ों में खेलते हैं सुपरस्टार

ये भी पढ़ें-  एक-दूसरे संग रोमांटिक अंदाज में नजर आए Elvish Yadav और Mahira Sharma, वायरल हुआ वीडियो

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Mahaveer Shah Death Anniversary Mahaveer Shah
Advertisment