/newsnation/media/media_files/2025/08/30/birthday-special-rajkummar-rao-once-had-only-18-rupees-in-his-pocket-now-he-superstar-earning-crores-2025-08-30-18-03-06.jpg)
Rajkummar Rao Birthday
Rajkummar Rao Birthday: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर राजकुमार राव 31 अगस्त को अपना 41वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. एक दशक से ज्यादा वक्त से बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जादू चला चुके राजकुमार ने अपनी शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. जी हां, आज वो बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टरों में से एक हैं और साथ ही काफी रिच भी हैं. वहीं इस खास मौके पर हम आपको बताते हैं कि राजकुमार राव की नेट वर्थ के बारे में.
ये है राजकुमार राव का असली नाम
आपको बता दें कि राजकुमार राव का जन्म 31 अगस्त 1984 को हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ था. उनका असली नाम राजकुमार यादव है, लेकिन उन्होंने 'राव' टाइटल का उपयोग करना शुरू किया, क्योंकि ये यादव जाति के लोगों को दिया जाता है. ये बात उन्होंने एक बातचीत में पत्रकार शुभांकर मिश्रा के साथ साझा की थी.
इस फिल्म से की करियर की शुरुआत
वहीं राजकुमार राव ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से की थी, जो डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित थी. हालांकि, उन्हें असली पहचान 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'काय पो छे से मिली', जिसमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी थे. इसके बाद राजकुमार ने लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ी और एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया.
राजकुमार राव की नेट वर्थ
राजकुमार राव का सफर आसान नहीं था. एक मिडल क्लास परिवार से आने वाले राजकुमार ने वो दिन भी देखे जब उनके बैंक अकाउंट में सिर्फ 18 रुपये थे. लेकिन आज वो अपने अभिनय और मेहनत के बल पर एक करोड़पति अभिनेता बन चुके हैं. जीक्यू इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ लगभग 81 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, वो एक फिल्म के लिए लगभग 6 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss Weekend Ka War में इस कंटेस्टेंट की आएगी सामत, सलमान खान पर जोक मारना पड़ा भारी