/newsnation/media/media_files/2025/08/31/munawar-faruqui-2025-08-31-11-10-56.jpg)
munawar faruqui Photograph: (youtube @ThePrakharGuptaXperience)
Munawar Faruqui: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के विनर और मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी रियलिटी शोज तो कभी कॉन्ट्रोवर्सी में आने से भी मुनव्वर पीछे नहीं हटते हैं. इन दिनों वो टीवी शो 'पति पत्नी और पंगा' में होस्ट के तौर पर नजर आ रहे हैं. इस बीच हाल ही में सबको हंसाने वाले मुनव्वर की आंखें नम हो गई और वो रोते नजर आए. हाल ही में मुनव्वर फारूकी ने अपने परिवार को लेकर कई राज खोले. साथ ही पिता के जुल्मों का भी खुलासा किया.
मां के साथ मारपीट करते थे पिता
प्रखर गुप्ता के साथ बातचीत में मुनव्वर फारूकी ने बताया कि उनकी मां ने शादी में पिता के कारण बहुत कुछ सहा था. मुनव्वर फारूकी ने बताया कि उनके पिता अक्सर उनकी मां को मारते थे और बुरा बर्ताव करते थे. जिस वजह से उनकी मां ने जहर खा लिया था. मुनव्वर फारूकी ने कहा, 'मैं 13 साल का था, जब किसी ने मुझे सुबह बताया और कहा कि मां हॉस्पिटल में हैं. मैं वहां पहुंचा तो मुझे पता चला कि परिवार ने मुझे ये बताने के लिए मना कर दिया था कि मां ने जहर खा लिया है. इस बात की वजह मुझे आज तक समझ नहीं आई. उस वक्त अस्पताल में एक नर्स थीं जो मेरी मां की पारिवारिक दोस्त थीं. मैंने उन्हें बताया और उन्होंने मां को इमरजेंसी रूम में शिफ्ट किया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई.'
पिता से नफरत करते थे मुनव्वर
मुनव्वर फारूकी ने आगे कहा- 'शुरू में मुझे अपने पिता पर बहुत गुस्सा आया, लेकिन बाद में मैंने अपना गुस्सा कम किया. मेरी मां के गुजरने के दो साल बाद मेरे पिता का 80 प्रतिशत शरीर लकवाग्रस्त हो गया. वह 11 साल तक ऐसे ही रहे और मैं उन्हें खलनायक समझता रहा. हालांकि मुझे एहसास हुआ कि वह मेरे पिता हैं. मुझे लग रहा था कि उन्होंने गलत किया लेकिन उन्हें इसकी सजा मिली. उन्होंने तकलीफ झेली. इस इंसान से मैं कैसे नफरत करूं? मेरे पास उनके अलावा कोई नहीं. उस स्थिति ने मुझे माफ करना सिखाया. फिर मैंने सब कुछ छोड़ दिया' बता दें, इस दौरान मुनव्वर काफी इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू आने लगे थे.
ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे की ऑनस्क्रीन बहन का निधन, कम उम्र में कैंसर ने ली जान
ये भी पढ़ें- पहले अंजलि राघव संग सरेआम की ऐसी हरकत, अब पोस्ट कर पवन सिंह ने मांगी माफी, कहा- 'मैं क्षमा प्रार्थी हूं'