'ये आदमी छिछोरा है', विक्की जैन ने रश्मि देसाई संग किया ऐसा काम, देखकर तिलमिलाईं अंकिता लोखंडे

Vicky Jain Rashmi Desai Video Viral: हाल ही में रश्मि देसाई के घर विक्की जैन के साथ कुछ ऐसा हो गया, जिससे अंकिता लोखंडे गुस्सा हो गईं. अब इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Vicky Jain Rashmi Desai Video Viral: हाल ही में रश्मि देसाई के घर विक्की जैन के साथ कुछ ऐसा हो गया, जिससे अंकिता लोखंडे गुस्सा हो गईं. अब इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Vicky Jain did such thing with Rashmi Desai Ankita Lokhande got angry after seeing it video viral

Vicky Jain Rashmi Desai Video Viral

Vicky Jain Rashmi Desai Video Viral: टीवी इंडस्ट्री के जाने माने कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अक्सर अपनी प्यारी केमिस्ट्री और खट्टी-मीठी नोकझोंक को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन हाल ही में गणेश चतुर्थी के मौके पर रश्मि देसाई के घर हुई एक घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

कैमरे में कैद हुआ ये पल

Advertisment

दरअसल, अंकिता और विक्की गणेश उत्सव के दौरान रश्मि देसाई के घर पहुंचे थे. इसी दौरान एक ऐसा पल कैमरे में कैद हो गया, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया. जी हां, वायरल हो रही वीडियो में देखा गया कि रश्मि देसाई के खुले बाल विक्की जैन की बाजू में उलझ गए. विक्की जब बालों को हटाने की कोशिश कर रहे थे, तो दोनों काफी करीब नजर आए, मानो गले मिल रहे हों. वहीं ये नजारा अंकिता को रास नहीं आया और उनके चेहरे पर नाराजगी साफ झलक रही थी.

'सॉरी यार मेरी गलती नहीं थी'

अंकिता ने तुरंत ही विक्की की बाजू से रश्मि के बाल निकाले और रश्मि थोड़ी दूर हट गईं. वीडियो में ये भी देखा गया कि अंकिता, रश्मि से कुछ कहती हैं, जिस पर रश्मि हंसते हुए जवाब देती हैं, 'सॉरी यार, मेरी गलती नहीं थी, नैचुरली हुआ है.' फिर वो विक्की की ओर देखकर आंख मारती हैं और जोर से हंसने लगती हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों ने विक्की जैन को 'छिछोरा' कहा, तो कुछ ने अंकिता के एक्सप्रेशन्स पर ध्यान दिया. एक यूजर ने लिखा, 'ये हमेशा इतना टची क्यों हो जाता है?' वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, 'अंकिता की आंखों से गुस्सा साफ झलक रहा है, सही पकड़ी.' एक यूजर ने लिखा, 'ये आदमी छिछोरा है'. 

ये भी पढ़ें: मौत के बाद चिरंजीवी ने पूरी की अल्लू अर्जुन की दादी की आखिरी इच्छा, किया ये काम

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Rashmi Desai Ankita Lokhande and Vicky Jain Ankita Lokahnde Vicky Jain Rashmi Desai Video Viral
Advertisment