मौत के बाद चिरंजीवी ने पूरी की अल्लू अर्जुन की दादी की आखिरी इच्छा, किया ये काम

Chiranjeevi Fulfilled Allu Arjun Grandmother Last Wish: एक्टर चिरंजीवी ने अपनी सास और अल्लू अर्जुन की दादी अल्लू कनकरत्नम की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए कदम उठाया है.

Chiranjeevi Fulfilled Allu Arjun Grandmother Last Wish: एक्टर चिरंजीवी ने अपनी सास और अल्लू अर्जुन की दादी अल्लू कनकरत्नम की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए कदम उठाया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Chiranjeevi Fulfilled Allu Arjun Grandmother kanaka ratnam Last Wish he donated eyes afetr her deat

Chiranjeevi Fulfilled Allu Arjun Grandmother Last Wish

Chiranjeevi Fulfilled Allu Arjun Grandmother Last Wish: अल्लू अर्जुन की दादी अल्लू कनकरत्नम ने 94 साल की उम्र में 30 अगस्त को दुनिया को अलविदा कह दिया है, जो दिग्गज एक्टर अल्लू रामलिंगैया की पत्नी थीं. आपको बता दें कि उन्होंने शनिवार सुबह अपने घर पर अंतिम सांस ली. बताया गया कि एक्टर की दादी उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं. ऐसे में इस दुखद खबर के बीच एक्टर चिरंजीवी ने अपनी सास और अल्लू अर्जुन की दादी अल्लू कनकरत्नम की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए कदम उठाया है.  उन्होंने उनकी आंखों को दान कर दिया है. हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

Advertisment

अपनी सास की आंखें दान कर रहे हैं चिरंजीवी

आपको बता दें कि 'गुल्टे ऑन एक्स' की रिपोर्ट के अनुसार, चिरंजीवी ने कहा कि वो अपनी सास अल्लू कनकरत्नम की आंखें दान कर रहे हैं. इस दान के माध्यम से अपनी दिवंगत सास की इच्छा पूरी कर रहे हैं.

चिरंजीवी ने दी थी श्रद्धांजलि

वहीं इससे एक्टर चिरंजीवी ने अपने एक्स हैंडल पर अपनी सास के निधन पर एक भावुक संदेश साझा किया था. उन्होंने लिखा, 'हमारी सास श्री अल्लू रामलिंगय्या गारू की पत्नी कनकरथनम्मा गारू का निधन अत्यंत हृदयविदारक है. उन्होंने हमारे परिवारों के प्रति जो प्रेम, साहस और जीवन मूल्य दिखाए, वो सदैव हमारे लिए प्रेरणा रहेंगे. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी पवित्र आत्मा को शांति मिले. ओम शांति.'

इस समय अल्लू कनकरत्नम के जाने से हर कोई बेहद दुखी है. वहीं बता दें कि अल्लू अर्जुन उस समय मुंबई में थे और डायरेक्टर एटली की फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन वो तुरंत मुंबई से हैदराबाद के लिए रवाना हुए. साथ ही राम चरण ने भी मैसूर में चल रही अपनी फिल्म पेड्डी की शूटिंग छोड़ी और अपने परिवार के पास पहुंचे. 

ये भी पढ़ें: आखिर कौन है Esha Deol के एक्स हसबैंड Bharat Takhtani की नई गर्लफ्रेंड Meghna Lakhani? जानें सब कुछ

Entertainment News in Hindi Allu Arjun latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Chiranjeevi Allu Arjun Grandmother Passes Away Chiranjeevi Fulfilled Allu Arjun Grandmother Last Wish
Advertisment