आखिर कौन है Esha Deol के एक्स हसबैंड Bharat Takhtani की नई गर्लफ्रेंड Meghna Lakhani? जानें सब कुछ

Bharat Takhtani Girlfriend: हाल ही में ईशा देओल के एक्स हसबैंड भरत तख्तानी फिर चर्चा में आ गए हैं. जी हां, भरत तख्तानी की लाइफ में अब नए प्यार की एंट्री हो चुकी है.

Bharat Takhtani Girlfriend: हाल ही में ईशा देओल के एक्स हसबैंड भरत तख्तानी फिर चर्चा में आ गए हैं. जी हां, भरत तख्तानी की लाइफ में अब नए प्यार की एंट्री हो चुकी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Who is Esha Deol ex husband Bharat Takhtani new girlfriend Meghna Lakhani Know everything

Bharat Takhtani Girlfriend Meghna Lakhani

Who is Meghna Lakhani: हेमा मालिनी की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल अपने पति से अलग रहती हैं. जी हां, दोनों 6 फरवरी 2024 को तलाक ले चुके हैं. ऐसे में अब ईशा देओल के एक्स हसबैंड भरत तख्तानी की लाइफ में नए प्यार ने दस्तक दे दी है. बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर भरत ने अपनी नई गर्लफ्रेंड एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी. जिसके बाद अब हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर उनकी नई गर्लफ्रेंड है कौन? तो अगर आपके भी मन में ये सवाल आ रहा है और आप भी उनके बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए हम आपको उनके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

कौन हैं मेघना लखानी?

Advertisment

दरअसल, भरत तख्तानी की गर्लफ्रेंड का नाम मेघना लखानी है, जो बेहद खूबसूरत हैं. आपको बता दें कि मेघना एक सक्सेफुल बिजनेसवूमन हैं. इसके साथ ही मेघना एक ग्लोबल प्रोफेशनल हैं. उनका जन्म स्पेन में हुआ है और उन्होंने द सिक्स्थ फॉर्म कॉलेज, कोलचेस्टर से पढ़ाई की है. इसके बाद मेघना ने यूनिवर्सिटी ऑफ द आर्ट्स, लंदन से आर्ट्स एंड प्रमोशन में ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की. उन्होंने बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री हासिल की है.

क्या काम करती हैं मेघना लखानी?

आपको बता दें कि मेघना लखानी ने बिजनेसवुमन बनने से पहले जेट एयरवेज में काम किया. इसके बाद वो काफी वक्त अमीरात एयरवेज में रही. वहीं मेघना ने बिजनेस डेवलपमेंट में जनरल मैनेजर के तौर पर वीएफए ग्लोबल के लिए भी काम किया है. अब वो दुबई में रहती हैं. साथ ही वो वन मॉडर्न वर्ल्ड की संस्थापक हैं. उनका द लेडी बॉस डायरीज नाम से एक इंस्टाग्राम पेज भी हैं जो महिलाओं के लिए बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:जैसी आखिरी फिल्म में दिखाई गई थी मौत, ऐसे ही इस एक्ट्रेस की असल जिंदगी में भी गई थी जान

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Who is Meghna Lakhani Bharat Takhtani Girlfriend Esha Deol Bharat Takhtani marriage Bharat Takhtani
Advertisment