/newsnation/media/media_files/2025/08/31/this-actress-lost-her-life-in-real-life-like-death-shown-in-her-last-film-2025-08-31-11-57-24.jpg)
Actress Died Tragically Story
Actress Died Tragically Story: मोनिशा उन्नी, एक ऐसा नाम जिसने सिर्फ 6 साल के छोटे-से फिल्मी करियर में खुद को साउथ इंडस्ट्री की सबसे चमकती सितारों में शुमार कर लिया था. जी हां, महज 15 साल की उम्र में नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली मोनिशा, आज भी मलयालम और तमिल सिनेमा के दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं.
14 साल में डेब्यू, 15 में नेशनल अवॉर्ड
आपको बता दें कि मोनिशा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 14 साल की उम्र में शॉर्ट फिल्म 'भव्या' से की. उनकी एक्टिंग से प्रभावित होकर निर्देशक एम.टी. वासुदेवन नायर ने उन्हें अपनी क्लासिक फिल्म 'नक्काक्षथंगल' में कास्ट किया. इस फिल्म के लिए मोनिशा को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड मिला, जिससे वो इतनी कम उम्र में ये सम्मान पाने वाली पहली एक्ट्रेस बनीं.
बड़े निर्देशकों की बनीं पहली पसंद
इसके बाद मोनिशा का फिल्मी करियर उड़ान भरने लगा. उन्होंने ‘आर्यन’, ‘अधिपन’, ‘कुरुप्पिन्टे कनक्कु पुस्ताकोम’, ‘पेरुमथाचन’ और ‘कदावु’ जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय किया. प्रियदर्शन, हरिहरन और कमल जैसे बड़े निर्देशकों के साथ उन्होंने काम किया. तमिल सिनेमा में भी उन्होंने अपनी मजबूत पहचान बनाई थी.
किस्मत को था कुछ और मंजूर
मोनिशा को आने वाली पीढ़ी की सुपरस्टार माना जा रहा था. लेकिन 1992 में एक दर्दनाक हादसे ने उनके सपनों को अधूरा छोड़ दिया. 21 साल की उम्र में मोनिशा का एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया. उस वक्त वो मलयालम फिल्म ‘चेप्पादिविद्या’ की शूटिंग कर रही थीं. हैरानी की बात ये थी कि मोनिशा की आखिरी रिलीज फिल्म ‘उन्नई नेनाचेन पट्टू पडिचेन’ में उनके किरदार की मौत जिस तरह दिखाई गई थी, ठीक उसी तरह उनकी असल जिंदगी में भी मौत हुई. ये संयोग सभी को अंदर तक झकझोर गया.
मां श्रीदेवी उन्नी की आंखों-देखी कहानी
मोनिशा की मां, मशहूर मोहिनीअट्टम नृत्यांगना और एक्ट्रेस श्रीदेवी उन्नी, उस समय उनके साथ थीं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था, 'हम तिरुवनंतपुरम से सुबह की फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे. सड़क पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं था. सामने से आ रही गाड़ियों की हेडलाइट ड्राइवर के चेहरे पर पड़ रही थी, इसलिए मैं उससे बात करती रही ताकि वो सो न जाए. मेरी बेटी पिछली सीट पर सो रही थी.'
'सुबह करीब 6 बजे थे, बाहर हल्की धुंध थी. तभी एक बस ने हमारी कार को ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी. ऐसा लगा जैसे ड्राइवर को झपकी आ गई हो. टक्कर इतनी तेज थी कि मैं उछलकर बाहर गिर गई और हमारी कार पलट गई. अस्पताल पहुंचने तक मोनिशा ने दम तोड़ दिया.'
एक चमकता सितारा जो जल्दी टूट गया
मोनिशा उन्नी का जाना साउथ इंडस्ट्री के लिए एक अपूरणीय क्षति थी. उन्होंने कम समय में जो मुकाम हासिल किया, वो बहुत कम ही किसी को मिलता है. आज भी उनका नाम उन कलाकारों में लिया जाता है, जिन्होंने कम उम्र में अमर पहचान बना ली.
ये भी पढ़ें: मारपीट करते थे मुनव्वर फारूकी के पिता, परेशान होकर मां ने खाया था जहर, कॉमेडियन ने खुद सुनाई दर्दनाक कहानी