UP News: पति की हुई मौत, सामने आईं दो पत्नियां, पुलिस का भी चकराया माथा, जानिए पूरा मामला

यूपी के हापुड़ जिले में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति की मौत के बाद दो अलग-अलग महिलाओं ने खुद को उसकी पत्नी बताया. दोनों के पास अलग-अलग राज्यों से जारी मृत्यु प्रमाण पत्र भी हैं.

यूपी के हापुड़ जिले में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति की मौत के बाद दो अलग-अलग महिलाओं ने खुद को उसकी पत्नी बताया. दोनों के पास अलग-अलग राज्यों से जारी मृत्यु प्रमाण पत्र भी हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
UP News

Two Wife Case in UP Photograph: (Social Media)

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां दो अलग-अलग महिलाओं ने दावा किया है कि उनकी शादी अरुण कुमार से हुई थी और उनके पास अलग-अलग राज्यों का मृत्यु प्रमाण पत्र भी है. एक पत्नी के पास उत्तराखंड का, जबकि दूसरी के पास हापुड़ नगर पालिका का प्रमाण पत्र है. इस विवाद ने पुलिस और प्रशासन दोनों को उलझा दिया है.

Advertisment

उत्तराखंड के चमोली की चंद्रकला वर्मा ने बताया कि उनका पति अरुण कुमार, जो बुलंदशहर के स्याना के रहने वाले थे, गोपेश्वर में वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. चंद्रकला के अनुसार, 1 जून 2024 को उनके पति का हार्ट अटैक से निधन हो गया. पोस्टमार्टम और जांच के बाद 19 जून 2024 को उन्हें आधिकारिक मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया.

लेकिन बाद में पता चला कि हापुड़ की रहने वाली मीनू वर्मा ने भी अपने नाम पर वही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करा लिया और खुद को अरुण कुमार की पत्नी बताया. चंद्रकला का आरोप है कि मीनू ने फर्जी तरीके से हापुड़ नगर पालिका से प्रमाण पत्र बनवाया और उन्हें सरकारी लाभ लेने से रोकने की कोशिश की.

पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटे

हापुड़ एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ताकि मृतक अरुण कुमार की असली पत्नी का पता लगाया जा सके. शनिवार (30 अगस्त) को दोनों पत्नियां सामने आईं और खुद को असली पत्नी बताकर सबूत पेश किए. चंद्रकला ने आरोप लगाया कि मीनू ने उनके पति के धन और लाभ के लिए झूठा दावा किया. वहीं, मीनू का कहना है कि उनकी शादी 26 नवंबर 2001 को हुई थी और वे ही असली पत्नी हैं.

एसडीएम ने किया प्रमाण पत्र निरस्त

इस विवाद के चलते एसडीएम ने अपने कार्यालय से मृतक के उत्तराधिकारी और पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्रों को निरस्त कर दिया. दोनों पत्नियां चमोली और हापुड़ के न्यायालय में सिविल वाद दायर कर चुकी हैं. मामला अब जांच और कानूनी प्रक्रिया के अधीन है.

यह विवाद पति की मृत्यु के बाद दोनों पत्नियों के बीच फंड और लाभ को लेकर उत्पन्न हुआ है, जिससे प्रशासन और पुलिस दोनों सतर्क हो गए हैं.


यह भी पढ़ें- रील पर मिला 7 साल पहले बिछड़ा हुआ पति, अब पत्नी ने ससुराल वालोंं पर लगाए गंभीर आरोप


यह भी पढ़ें- UP News: प्यार में मुस्लिम से हिंदू बनीं दो लड़कियां, सनातनी रीति-रिवाज से की शादी

UP News latest-uttar-pradesh-news up news in hindi Uttar Pradesh news hindi Two wife case in UP
Advertisment