/newsnation/media/media_files/2025/08/30/hardoi-lost-husband-found-2025-08-30-20-44-28.jpg)
Hardoi lost husband found Photograph: (Social)
UP: वैसे तो रील्स लोगों के मनोरंजन का जरिया बनती हैं लेकिन हम आपसे ये कहें कि ये लोगों को मिलाने का भी माध्यम बन रही है. जी हां, उत्तर प्रदेश के हरदोई से ऐसा ही कुछ देखने को मिला है. यहां जिले के संडीला में सात वर्ष से लापता युवक को उसकी पत्नी ने एक रील के जरिए पहचान लिया. इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई इस रील ने महिला की जिंदगी की पुरानी पीड़ा को फिर से सामने ला दिया है. रिपोर्ट के अनुसार पत्नी ने सोशल मीडिया पर वायरल रील में अपने पति को किसी दूसरी महिला के संग रील बनाते देखा.
विवाह के बाद दहेज की मांग और प्रताड़ना का आरोप
मुरारनगर की रहने वाली महिला शीलू की शादी 28 अप्रैल 2017 को ग्राम आटामऊ निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू से हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ ही समय बाद पति और ससुराल पक्ष ने सोने की चेन और अंगूठी की मांग की. जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो उसे और उसके छोटे बेटे को घर से निकाल दिया गया. पीड़िता के मायके वालों ने पति और ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी.
पति अचानक लापता
जांच के दौरान 2018 में अचानक जितेंद्र घर से गायब हो गया. उसके परिवार ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट 22 अप्रैल 2018 को दर्ज कराई थी. कुछ दिन तलाश करने के बाद पुलिस ने मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया. इस बीच महिला अपने मायके में ही रहने लगी.
रील बनी खुलासा करने वाली कड़ी
करीब सात साल बाद महिला ने इंटरनेट मीडिया पर एक रील देखी, जिसमें उसका पति पंजाब के लुधियाना में एक महिला के साथ नजर आया. महिला का दावा है कि बबलू वहां दूसरी शादी कर चुका है और नई पत्नी संग रह रहा है. शीलू ने यह भी बताया कि उसकी बबलू से फोन पर बातचीत हुई है, जिसमें उसने लुधियाना में रहने की बात स्वीकार की.
पुलिस में दी तहरीर
महिला ने वायरल रील और मोबाइल बातचीत के आधार पर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है. उसका कहना है कि पति और ससुराल पक्ष ने दहेज उत्पीड़न के मामले से बचने के लिए यह पूरा खेल रचा है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और लापता युवक की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपी पति को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: बच्चे को झोला में रखकर रील बनाने लगी मां, फिर जो हुआ देख नहीं होगा यकीन