/newsnation/media/media_files/2025/08/07/viral-reel-video-2025-08-07-22-47-10.jpg)
वायरल रील Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की रील्स की दुनिया में कुछ भी हो सकता है. कभी हंसी, कभी हैरानी, तो कभी ऐसा दृश्य जो रूह कंपा दे. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला की रील बनाने की सनक ने उसके मासूम बच्चे को खतरे में डाल दिया.
रील बनाने के लिए बच्चे झोला में डाला
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने छोटे बच्चे को झोले में डालकर डांस कर रही होती है. आसपास कोई सुरक्षा उपाय नहीं दिख रहा है, न कोई देखने वाला. महिला मस्ती में थिरक रही होती है, रील शूट करने में मशगूल होती है, और उसी दौरान उसके हाथ से बच्चा वाला झोला अचानक टूट जाता है. जैसे ही झोला टूटता है, बच्चा जमीन पर सीधे गिरता है. वीडियो देखकर ही साफ समझा जा सकता है कि बच्चे को गंभीर चोट लगी होगी.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो का सबसे चौंकाने वाला हिस्सा ये है कि महिला उस वक्त खुद को कैमरे के लिए पोज देने में इतनी मग्न होती है कि उसे अंदाजा भी नहीं होता कि उसके हाथ से कितना बड़ा हादसा हो गया है. यह घटना सोशल मीडिया यूजर्स के बीच भारी गुस्सा और चिंता का कारण बनी हुई है. लोगों का कहना है कि रील्स की दौड़ में कुछ लोग अपने होशो हवास खो चुके हैं. एक यूज़र ने लिखा, “ये रील नहीं, बच्चों की ज़िंदगी का खिलवाड़ है.”
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह वीडियो किस जगह का है और बच्चा किस हाल में है. लेकिन यह साफ है कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के चक्कर में कुछ लोग इतना अंधे हो चुके हैं कि इंसानियत और जिम्मेदारी तक भूल जाते हैं.
ये भी पढ़ें- महादेव के मंदिर के सामने शराब पीते दो लोगों का वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें- जमीन के अंदर से शख्स को मिला सोने से भरा बक्सा, फिर जो हुआ