/newsnation/media/media_files/2025/01/14/kqEZSLSFp6JGJhkEpOXJ.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में ना जाने कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स जमीन की खुदाई कर रहा होता है. सोशल मीडिया पर शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बक्से निकलता है सोना?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जमीन की खुदाई कर रहा होता है. शख्स जमीन की खुदाई में लगा हुआ है, ध्यान से देखने के बाद पता चलता है कि जमीने के अंदर एक बड़ा सा बक्शा दबा हुआ है. शख्स उस बक्से को निकालने के फिराक में है. वो काफी मेहनत कर रहा होता है.
बक्से को देख देख लग रहा है कि उसमें कहीं सोना-वोना तो नहीं है? क्योंकि शख्स की मेहनत साफ झलक रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बक्से को निकालता है. इसके बाद खोलता है, जैसे ही युवक बक्से को ओपन करता है, उसमें भरा हुआ सोने से मूर्ती होती होती है. हालांकि, इस वीडियो में कितनी सच्चाई है, कुछ कहा नहीं जा सकता है.
ये भी पढ़ें- सांप के साथ रोमांस करती लड़की का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि क्यों फेक वीडियो क्रिएट करते हो? एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोगों को मूर्ख बनाने के लिए क्या-क्या इंसान कर सकता है. इस वीडियो से सीखा जा सकता है.
एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि इस तरह के लोग लाइक्स, व्यूज और कमेंट्स के लिए कुछ भी कर सकते हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई भारत सरकार को सुचित करता हूं तब तक कुछ तुम उसमें चुरा लो. वीडियो पर कई लोगों ने फनी रिएक्शन दिए हैं.
ये भी पढ़ें- चिता से शख्स उठकर मांगने लगा खाना, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!