/newsnation/media/media_files/2025/01/14/iyB8XhYbFFtgW7ybJhq4.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो हैरान करने वाले होते हैं, तो कई बार वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, एक युवती का वीडियो सामने आया है, जिसमें युवती सांप के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर युवती और सांप का वीडियो छाया हुआ है.
सांप के साथ रोमांस करते हुए वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप, जो काफी विशाल है. युवती अपने हाथ में सांप को लेकर किस कर रही होती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती अपने हाथ उसके शरीर को टच कर रही होती है. सांप का रिएक्शन काफी सामान्य होता है. युवती जिस तरह से एक्ट करती है, वो अपने आप में खतरनाक है.
हमे ये बिल्कुल भी ध्यान रखना चाहिए, सांप जैसे जानवर इंसानों के लिए खतरनाक होते हैं. ऐसे में आज नहीं तो कल युवती के लिए ये सांप खतरनाक साबित हो सकता है. बता दें कि कई देशों में लोग सांप अपने घरों में पालते हैं लेकिन भारत जैसे देश में आप गैरकानूनी है. आप भारत में सांप नहीं पाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को बाइक पर बैठाकर किया खतरनाक स्टंट, देख लोगों ने कहा- 'वाह भाई'
युवती को यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के कमेंट भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि युवती मौत के लिए कब तैयार है? एक यूजर ने लिखा कि आज तुम सांप को किस कर रही है लेकिन दिन वो भी आएगा, जिसदिन सांप तुम्हें प्यार से किस करेगा.
एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि वाकई में ये दिल दहला देने वाला है. विदेशों में लोग ये कैसे कर लेते हैं? वीडियो पर लोगों ने अलग-अलग तरीक से कमेंट भी किए हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि भगवान से दूंआ करूंगा, युवती के साथ सबकुछ अच्छा हो.
ये भी पढ़ें- पहाड़ी के किनारे कर रही थी एक्टिंग, तभी लड़की के साथ हुआ हादसा!