/newsnation/media/media_files/2025/07/03/bageshwar-dham-accident-today-killed-and-injured-news-update-in-hindi-2025-07-03-12-26-16.png)
Bageshwar Dham
बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सात नवंबर से 15 नवंबर तक पदयात्रा करेंगे. भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर वे पदयात्रा करेंगे. वे पदयात्रा के दौरान, दिल्ली से वृंदावन तक जाएंगे. इस बीच, उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों जैसी स्थिति भारत में न हो, इसलिए देश का हिंदू राष्ट्र होना आवश्यक है.
बता दें, बागेश्वधाम प्रमुख शनिवार को उत्तर प्रदेश के काशी पहुंचे. यहां उन्होंने काशी के राजा बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. इस दौरान, उनके साथ संतोष दास सतुआ बाबा भी उपस्थित थे. बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना के बाद धीरेंद्र शास्त्री सतुआ बाबा के आश्रम पहुंचे. इस दौरान, उन्होंने नेपाल और बांग्लादेश में हुए तख्तापलट पर भी अपने विचार प्रकट किए. उन्होंने कहा कि भारत को नेपाल और बांग्लादेश की घटनाओं से सबक लेना होगा. घोषित रूप से भारत को हिंदू राष्ट्र होना आवश्यक है.
बिहार के गया जी जाएंगे धीरेंद्र शास्त्री
काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद बागेश्वरधाम प्रमुख बिहार जाएंगे. इस बारे में भी उन्होंने मीडिया से बात की, उन्होंने कहा कि मैं बिहार के गया जी जा रहा हूं. बिहार मेरा घर है. मैं वहां चुनाव के लिए नहीं जा रहा. पितृपक्ष चल रहे हैं और पितरों के तर्पण के लिए गया जी जाना चाहिए.
वृंदावन के संतों के साथ बागेश्वरधाम ने की चर्चा
पदयात्रा की रणनीति बनाने के लिए पडिंत धीरेंद्र शास्त्री ने हाल में वृंदावन के संतों, धर्माचार्यों के साथ बैठक की. उन्होंने इस बैठक में कहा कि देशवासियों के दिल में हिंदू राष्ट्र की भावना जागृत करना ही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि सनातन एकता को बढ़ावा देने और ब्रजमंडल में मांस-मदिरा पर प्रतिबंध लगाने की मांग के लिए जनजागरण किया जाएगा.
यात्रा का मुख्य उद्देश्य क्या है
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पदयात्रा का कुल मार्ग 140 किलोमीटर होगा. इस यात्रा का अहम उद्देश्य- यमुना नदी के लिए सफाई अभियान तेज हो, श्रीकृष्ण जन्मभूमि की प्रतिष्ठा स्थापित करना और गोमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाना है.