/newsnation/media/media_files/2025/06/01/DvaKvlAHPfSkbFRCTdNs.png)
Pt. Dhirendra Shashtri
ईद-उल अजहा यानी बकरीद आने वाली है. बकरीद मुस्लिम समुदायों के बड़े त्योहारों में से एक है. मुस्लिम समुदाय बकरीद को लेकर उत्साहित है और तैयारियों में जुटा हुआ है. इस बीच, बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक बयान सामने आया है, जिसमें वे कुर्बानी प्रथा की आलोचना कर रहे हैं.
पढ़ें क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जीव हिंसा अगर किसी भी संप्रदाय में, किसी भी कल्चर में, किसी भी धर्म में, किसी भी संस्कृति में और किसी भी मजहब में है तो वह निंदनीय है. वो किसी भी प्रकार से हो. जैसे हम बलि प्रथा के पक्ष में नहीं हैं. वैसे ही हम बकरीद के पक्ष में भी नहीं हैं. हम अगर किसी को जीवित नहीं कर सकते हैं तो हमें किसी को मारने का भी अधिकार नहीं है.
Chhatarpur, Madhya Pradesh: Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham on Eid al-Adha (Bakra Eid) says, "Violence against living beings is not acceptable in any community, culture, or religion. We do not support animal sacrifice or rituals like Bakra Eid. If we cannot save a… pic.twitter.com/Y8BhvDkgF3
— IANS (@ians_india) May 31, 2025
उन्होंने आगे कहा कि उस वक्त कोई परिस्थिति रही होगी कि बकरे की कुर्बानी दी गई होगी. हमारे सनातन धर्म में भी बलि प्रथा है. हम दोनों पक्ष की बात कर रहे हैं. अब समय बदल गया है. हम सभी सभ्य हैं, शिक्षित हैं, इसलिए हमें लगता है कि हमें जीव हिंसा को रोकना चाहिए. हमें अहिंसा परमो धर्मा के प्रर्याय पर चलना चाहिए. इससे मजहब को भी तंदरुस्ती मिलेगी. सबको जीने का अधिकार है.
धीरेंद्र शास्त्री से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- ‘डॉगी को मारो तो वह भाग जाएगा लेकिन मधुमक्खियां इंसान को भगा देंगी’, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों कहीं ऐसी बात
भारत में कब है बकरीद?
इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, बकरीद जिल हिज्जा माह की 10वीं तारीख को मनाया जाता है. सऊदी अरब में चांद दिखने के बाद छह जून को बकरीद बनाई जाएगी. भारत में सात जून को बकरीद मनाई जाएगी. 28 मई को चांद दिखने के बाद ये तारीख तय हुई है. मुस्लिम समुदाय पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ त्योहार मनाता है.
धीरेंद्र शास्त्री से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Holi 2025: साल में 364 दिन पानी बचा सकते हैं, होली खेलने से पहले बोले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Hindu Rashtra: 'भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने से पहले, हर एक आदमी को कट्टर हिंदू बनाएंगे', धीरेंद्र शास्त्री का ऐलान