/newsnation/media/media_files/2025/03/14/hoL6tQ5NT1iajZwDdp30.jpg)
देश भर में होली मनाई जा रही है. देश-दुनिया में इसे लेकर धूम मची हुई है. इस बीच, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि होली रंगों का और उमंग का त्योहार है. इस वर्ष होली का त्योहार बागेश्वर बालाजी के साथ मनाया जा रहा है. देश भर से लोग कार्यक्रम में आ रहे हैं.
'साल के बाकी दिन बचाएंपानी'- धीरेंद्र शास्त्री
होली के अवसर पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि आप साल के 364 दिन पानी बचा सकते हैं. लेकिन होली का पर्व उत्साह के साथ मनाया जाना चाहिए. आप त्योहार बदलने की बात न करें. आप अपना व्यवहार बदलने की बात करें.
Chhatarpur, Madhya Pradesh: Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham says, "Holi is not a matter of controversy; it is a festival of colors and joy. This year, the festival of Holi is being celebrated with Bageshwar Balaji, and people from across the country are coming to… pic.twitter.com/S6K9g6YtCd
— IANS (@ians_india) March 13, 2025
'सावधान रहें और सुरक्षित रहें'- धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने कहा कि होली के हुड़दंग में आप ऐसा रंग न लगाएं, जो आपके जीवन के रंग को फीका कर दे. होली का रंग उमंग भरने के लिए आता है. इसलिए आप ऐसी गलती बिल्कुल भी न करें, जिससे होली में दुश्मनी पैदा हो. उन्होंने संदेश दिया कि होली की हुड़दंग करना लेकिन हुड़दंगा मत करना. इसलिए बहुत सावधान रहें और सुरक्षित रहें.
होली महामहोत्सव बागेश्वर धाम पीठ | #reelsvideo#ytshortsvideo#bageshwardham#shortvideo#viralvideopic.twitter.com/iqcWqMWtQa
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) March 13, 2025
Holi Special: होली के अवसर पर क्या खुलेंगे आपके शहर के बैंक, जवाब जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
किसी के दिल को मत पहुंचाए ठेस
बागेश्वर धाम के प्रमुख ने कहा कि होली पर विशेष मानसिकता के कुछ लोग आपसे दुश्मनी भी निकाल सकते हैं. आपको इस बात का भी ध्यान रखना है. बाबा बागेश्वर ने कहा कि आप होली पर रिएक्शन करने वाले रंगों से बचें. उन्होंने कहा कि ऐसे कलर किसी को भी न लगाएं, जिससे उसकी आत्मा को दुख पहुंचे या उसके दिल को ठेस पहुंचे.