/newsnation/media/media_files/2025/03/13/2EvNviwx7GpApxEZzIkB.jpg)
Holi Special
हैप्पी होली. आज होली है. आप सभी को होली की शुभकामनाएं. देश दुनिया में धूमधाम से होली खेली जा रही है. इस बीच, न्यूजनेशन आपके लिए एक अहम खबर लेकर आया है. मान लीजिए आपको 14 मार्च को बैंक का कोई बैंक का काम पड़ गया तो क्या बैंक खुलेगा या नहीं. आइये जानते हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक के कैंलेंडर के अनुसार, होली के अवसर पर शुक्रवार को 14 मार्च को कई राज्यों के बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, कुछ राज्यों में 13 मार्च को होलिका दहन के लिए बैंक बंद रहेंगे. कुछ राज्यों में तो होली के अगले दिन यानी 15 मार्च को भी अवकाश रहेगा. 15 मार्च को होली का तीसरा शनिवार है.
15 को इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक
आरबीआई की मानें तो होलिका दहन और अट्टुकल पोंगाला के कारण 13 मार्च को कानपुर, लखनऊ, देहरादून, रांची और तिरुवनंतपुरम सहित अन्य शहरों में बैंक बंद रहें. होली के अगले दिन यानी कल 15 मार्च को भुवनेश्वर, इंफाल, पटना, रांची और अगरतला सहित अन्य शहरों में बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Holi Special: सड़के से आने-जाने वाले लोगों पर अगर फेंका पानी का गुब्बारा, तो हो जाएगी जेल
डिजिटल सेवाएं रहेंगी जारी
ध्यान दीजिएगा कि होली के अवसर पर बैंक भले ही बंद पर है डिजिटल बैंकिंग की सेवाें पूर्ण रूप से चालू रहेंगी. ग्राहक बिना किसी व्यवधान के लेन-देन के लिए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ऐप, यूपीआई और व्हाट्सऐप बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल जारी रहेगा. बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे राज्य के नियमों के अनुसार ही अपने संबंंधित शाखा से संपर्क करें.
होली वाले दिन यानी आज इन शहरों के बैंक रहेंगे बंद
कानपुर, आइजोल, भोपाल, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद (तेलंगाना-तेलंगाना), जयपुर, लखनऊ, नागपुर, पणजी, रायपुर, शिलांग, श्रीनगर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, बेलापुर, ईटानगर, कोलकाता, नई दिल्ली, गंगटोक, जम्मू, शिमला, रांची, पटना और मुंबई सहित अन्य शहरों के बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Holi Special: ट्रेन में होली खेलने से पहले हो जाएं अलर्ट, क्योंकि 10 साल तक की हो सकती है जेल
मार्च के बाकी दिनों में होंगी ये बैंक हॉलिडे
- बिहार दिवस- 22 मार्च
- शाब-ई-कदर- 27 मार्च
- जुमत-उल-विदा- 28 मार्च
- ईद-उल-फितुर- 31 मार्च