‘डॉगी को मारो तो वह भाग जाएगा लेकिन मधुमक्खियां इंसान को भगा देंगी’, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों कहीं ऐसी बात

बिहार के गोपालगंज में धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू एकता और हिंदू राष्ट्र की बात दोहराई. उन्होंने मंच से हिंदुओं के एकजुटता की बात की. उन्होंने बिहार में मठ बनाने का भी एलान किया.

बिहार के गोपालगंज में धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू एकता और हिंदू राष्ट्र की बात दोहराई. उन्होंने मंच से हिंदुओं के एकजुटता की बात की. उन्होंने बिहार में मठ बनाने का भी एलान किया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Shastri Katha bihar Demands hindu Rashtra

Dhirendra Shastri

Bihar News: बिहार के गोपालगंज में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा चल रही है. कथा के दूसरे दिन पंडित शास्त्री ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हिंदू अगर अकेले रहेंगे तो टूट जाएंगे, लेकिन अगर वे सभी एक साथ रहेंगे तो उन्हें कोई नहीं तोड़ सकता. अपने बयान के समर्थन में उन्होंने एक उदाहरण भी दिया.

Advertisment

उन्होंने कहा कि अगर आप किसी डॉगी को पत्थर मारोगे तो वह भाग जाएगा. वहीं पत्थर अगर आप एक मधुमक्खी के छत्ते पर मारोगे को इंसान को भागना पड़ा जाएगा. उन्होंने समझाया कि इसका मतलब ये है कि चूंकि डॉगी अकेला था तो उसे भागना पड़ा और मधुमक्खियां साथ थीं तो इंसान को ही भागना पड़ गया. ऐसे ही अगर हिंदू अकेला होगा तो उसे भागना ही पड़ेगा. वहीं अगर हिंदू एक रहेंगे तो देशद्रोहियों को भागना पड़ेगा. 

हिंदू राष्ट्र का मुद्दा फिर उठाया

उन्होंने मंच से फिर से हिंदू राष्ट्र का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अगर तुम लोग हमारा साथ दो तो हम हिंदू राष्ट्र बना देंगे. उन्होंने आगे कहा कि हम संविधान के खिलाफ कभी भी नहीं बोलते. संविधान ही हमारा आदर्श है. हमारे पूर्वजों ने संविधान को स्वीकार किया है. संविधान के अनुसार ही हम आगे बढ़ेंगे. संविधान में अब तक 125 से ज्यादा बार संशोधन हो गया है. एक बार हिंदू राष्ट्र के लिए और संशोधन हो जाएगा तो और क्या चाहिए. 

‘बिहार में अपना मठ बना लेंगे’ 

हनुमान कथा के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में हमारे आने से आग लगी हुई है. लोग कह रहे हैं कि बाबा को आने दो हम मारेंगे. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि देश झांसी की रानी का है. राम का है. रघुवर का है. संतों का है. बाबर का नहीं है. बिहार हमारा है. जब तक जिंदा रहेंगे तब तक आते रहेंगे. भारत को हम बंटने नहीं देंगे. हम हिंदुओं को घटने नहीं देंगें. जिन लोगों को हमारा आना बुरा लगा और उन्होंने जो भी कुछ कहा उन्हें सेम टू यू. आप हमें रोकिए, हम तो कथा करेंगे. हम तो यहां अपना मठ भी बना लेंगे. आप हमें छेड़ेंगे तो हम आपको छोड़ेंगे नहीं.

Dhirendra Shastri Bageshwar Dham
      
Advertisment