बागेश्वरधाम में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बागेश्वरधाम के गढ़ा परिसर में गुरुवार सुबह टेंट गिर गया था, जिसकी चपेट में आने की वजह एक व्यक्ति की जान चली गई और आठ लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनका इलाज जारी है. बागेश्वरधाम मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में स्थित है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह बागेश्वरधाम की आरती हुई थी, जिसके बाद तेज बारिश हो गई. बारिश से बचने के लिए सभी लोग वहीं लगे एक टेंट के नीचे जाकर छिप गए. टेंट के नीचे बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. इसी दौरान टेंट का एक हिस्सा ढह गया. टेंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद से अफरा-तफरी मच गई. घायलों को तुरंत अस्पताल में ले जाया गया. वहां उनका इलाज हो रहा है.
अयोध्या से बागेश्वर धाम आए थे मृत
मृतक की पहचान हो गई है. मृतक उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले थे. उनका नाम श्यामलाल कौशल के रूप में हुई है. उनके दामाद राजेश कुमार कौशल ने बताया कि श्यामलाल के सिर में टेंट से निकला लोहे का एक एंगल लग गया था, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई. राजेश कौशल और उनके परिवार के तीन-चार लोग हादसे में घायल हो गए हैं. राजेश ने आगे बताया कि वे अपने छह परिजनों के साथ बुधवार रात ही बागेश्वरधाम आए थे. शुक्रवार को बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है. गुरुवार सुबह उनके दर्शन के लिए वे पहुंचे थे.
मामले की जांच शुरू
जिला अस्पताल के डॉ. नरेश त्रिपाठी ने बताया कि बागेश्वर धाम से मृतक को लाया गया था. परिजनों ने बताया था कि टेंट गिरने से हादसा हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.