Sambhal News: संभल में बाबली की खुदाई में कई प्राचीन चीजें निकल रही हैं. खुदाई में इमारत का ढांचा, तहखाना, मंदिर, कमरे और सुरंग मिले हैं. इससे साफ है कि संभल की धरती में कई ऐतिहासिक सबूत दफ्न है. खुदाई के दौरान यहां मिली ऐतिहासिक सुरंग ने सबका ध्यान खींचा है. इस टनल का कनेक्शन 1857 की क्रांति से बताया जा रहा है. उसके रहस्य से ऐसा पर्दा उठा है कि जिसे जानकर इतिहासकार भी हैरान रह गए! आइए जानते हैं कि संभल में मिली ऐतिहासिक सुरंग का 1857 क्रांति से क्या कनेक्शन?
जरूर पढ़ें: संभल में बाबली की खुदाई, सुरंग-तहखाना और… जानिए क्या मिला, प्राचीन चीजों को देख फटी रह गईं लोगों की आंखें!
जरूर पढ़ें: लो जी हो गई मौज, सैकड़ों वर्षों तक नहीं होगी बिजली की कमी, वैज्ञानिकों ने किया धमाकेदार खुलासा, दुनिया हैरान!
संभल: सुरंग का क्या रहस्य?
संभल में मिली ऐतिहासिक सुरंग को जिसने भी अभी तक देखा है, वो दंग रह गया. सुंरग के बारे में कहा जा रहा है कि उसका कनेक्शन 1857 की क्रांति है. दावा किया जा रहा है कि ये टनल 1857 के विद्रोह के समय की है.
इतना ही नहीं JCB की खुदाई के दौरान तहखाना, इमारत के अवशेष और प्राचीन गेट भी मिले हैं. ये खुदाई संभल के चंदौसी में हो रही है, जहां प्राचीन बाबली की खुदाई के दौरान एक लंबी सुरंग मिली है. सुरंग से एक तहखाने के भी जुड़े की बात कही जा रही है.
जरूर पढ़ें: India पलट देगा पासे, खाली होगी चीन की जेब! जानें- यहां ‘सफेद सोने’ का बेशकीमती खजाना मिलने से कैसे बदलेगी सूरत?
सुरंग का 1857 क्रांति से कनेक्शन
संभल में मिली ऐतिहासिक सुरंग के तार 1857 की क्रांति से जोड़े जा रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इस सुरंग और तहखाने को 1857 विद्रोह के दौरान क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों से बचाने के लिए किया था. जब अंग्रेज क्रांतिकारियों पर जुल्म ढाह रहे, तब क्रांतिकारियों ने उनसे अपनी जान बचाने के लिए भागने में इस सुरंग का इस्तेमाल किया था. ये भी बताया जा रहा है कि यहां बेलारी सियासत की रानी की छावनी लगा करती थी.
जरूर पढ़ें: युद्ध के समय India ने की थी बड़ी मदद, आज तक एहसान मानता है Kuwait! जानिए- दोनों देशों के बीच कैसे रिश्ते?