Hydrogen Electricity: वैज्ञानिकों ने धमाकेदार खुलासा किया है. उन्होंने ऐसे राज से पर्दा उठाया है कि पूरी दुनिया में सैकड़ों वर्षों तक बिजली की कमी नहीं होगी. इसको लेकर वैज्ञानिकों ने हाल ही में बेहद ही खास रिसर्च किया है. वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है कि धरती पर हाइड्रोजन का इतना खजाना मौजूद है कि पूरी दुनिया को बिजली की सैकड़ों साल तक कमी नहीं रहेगी, इसलिए ये कहा जा सकता है कि अब दुनिया बिजली की मोहताज नहीं रहेगी.
जरूर पढ़ें: China से आई India के लिए गुड न्यूज, NSA डोभाल के बीजिंग दौरे पर 6 बड़े समझौते, टेंशन में पाकिस्तान!
खुल गया धरती पर मौजूद हाइड्रोजन का राज
ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज की वजह से दुनिया के प्राकृतिक संसाधनों पर खतरा मंडरा रहा है. अब तक पूरी दुनिया बिजली के उत्पादन के लिए कोयला, तेल और गैस जैसे प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर है, लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वैज्ञानिकों ने रिसर्च में एक ऐसा दावा किया है जिससे पूरी दुनिया हैरान है. उन्होंने धरती पर मौजूद हाइड्रोजन के राज का खुलासा कर दिया है.
जरूर पढ़ें: India पलट देगा पासे, खाली होगी चीन की जेब! जानें- यहां ‘सफेद सोने’ का बेशकीमती खजाना मिलने से कैसे बदलेगी सूरत?
धरती पर मौजूद तेल से 26 गुना हाइड्रोजन
वैज्ञानिकों के मुताबिक, धरती की सतह के नीचे हाइड्रोजन का खजाना मौजूद है, जो धरती पर मौजूद तेल से 26 गुना ज्यादा है. इस हाइड्रोजन का सिर्फ 2 फीसदी हिस्सा ही पूरी धरती पर 200 साल तक बिजली की आपूर्ति कर सकता है. धरती के नीचे जो हाइड्रोजन मौजूद है, वो पत्थरों और अंडरग्राउंड रिजरवॉयर में है. धरती की सतह के नीचे इसकी मात्रा करीब 6.3 लाख करोड़ टन है. हालांकि, वैज्ञानिकों को अभी इस हाइड्रोजन के सटीक स्थान का पता नहीं चल पाया है, जिसका पता चला है वो समंदर तट से बहुत दूर है या बहुत गहराई में है.
जरूर पढ़ें: चमक गई किस्मत! India के मित्र देश में मिला इतना बड़ा ‘खजाना’, अमेरिका को नहीं हो रहा यकीन, China के छूटे पसीने
कैसे बना इतनी अधिक मात्रा में हाइड्रोजन
धरती की सतह के नीचे हाइड्रोजन पत्थरों के बीच रासायनिक प्रक्रिया यानी केमिकल रिएक्शन की वजह से बनता है. पानी जब दो हिस्सों में बंटता है, तब हाइड्रोजन और ऑक्सीजन निकलता है. जब पश्चिमी अफ्रीका और अल्बानिया के क्रोमियम खदान में वैज्ञानिकों को भारी मात्रा में हाइड्रोजन मिला था. तभी से वैज्ञानिक इस स्टडी में लग गए कि धरती की निचली सतह पर हाइड्रोजन की खोज की जाए. माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी खोज करके इसका इस्तेमाल शुरू किया जा सकता है.
जरूर पढ़ें: 152 साल पुराने ‘रहस्य’ से उठा पर्दा, हैरान रह गए संभल के मुसलमान… हिंदुओं में दौड़ी खुशी की लहर!