युद्ध के समय India ने की थी बड़ी मदद, आज तक एहसान मानता है Kuwait! जानिए- दोनों देशों के बीच कैसे रिश्ते?

India Kuwait: पीएम मोदी ने इस समय कुवैत दौरे पर हैं. कुवैत भारत का अहम व्यापारिक साझेदार है. आइए जानते हैं कि दोनों देशों के बीच किस तरह के रिश्ते हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
India Kuwait Relations

कुवैत के शेख के साथ पीएम मोदी Photograph: (X/@narendramodi)

India Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से देश के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से भारतीय विदेश नीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. इस दौरान पीएम मोदी ने गल्फ देशों के साथ अपनी नजदीकियों और साझेदारी बढ़ाई है. अभी पीएम मोदी कुवैत की दो दिन की यात्रा पर हैं. 43 साल में ये पहली बार हो रहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री कुवैत की यात्रा पर गए हैं. 1981 में तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी कुवैत गई थीं. आइए जानते हैं कि भारत और कुवैत के बीच रिश्ते कैसे हैं?

Advertisment

जरूर पढ़ें: Year ender 2024: दुनिया में गूंजा ‘मोदी-मोदी’, जानिए- कुवैत से इटली तक PM मोदी के साल 2024 के 5 बड़े दौरे

कुवैत में पीएम का भव्य स्वागत

कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल जाबेर अल सबाह (Mishal Al-Ahmad Al-Jaber Al-Sabah) के निमंत्रण पर दो दिन के दौरे पर कुवैत पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. इस मौके पर कुवैत की रॉयल फैमिली ने खुद भारतीय प्रधानमंत्री की आगवानी की. बता दें कि कुवैत के मौजूदा अमीर मिशाल की रॉयल फैमिली दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में से एक है.

जरूर पढ़ें: India Russia ने ‘तेल के खेल’ में फिर कर दिया बड़ा खेला, सबसे बड़ी डील कर रच दिया इतिहास, ताकता रह गया अमेरिका!

भारत के लिए कुवैत कितना अहम?

भारत और कुवैत रिश्तों से हम इस सवाल का जवाब जान पाएंगे. भारत कुवैत के सबसे अहम व्यापारिक साझेदारों में से एक है. एक रिपोर्ट के अनुसार, कुवैत की कुल आबादी 42 लाख है. इस देश में दुनिया का छठा सबसे बड़ा तेल भंडार है. भारत के लिए अरब वर्ल्ड का देश कुवैत बेहद अहमियत रखता है. वजह, कुवैत उसका सबसे बड़ा क्रूड ऑयल सप्लायर है. भारत की ऊर्जा जरूरतों का 3%हिस्सा कुवैत से सप्लाई होता है.

जरूर पढ़ें: India Russia: मोदी-पुतिन का बड़ा धमाका, शुरू किया सीक्रेट ट्रेड रूट, बरसेगा पैसा-‘कंगाल’ होंगे चीन-पाकिस्तान!

युद्ध के समय भारत ने की थी मदद

1973 में जब अरब-इजरायल युद्ध छिड़ा था तब कुवैत को अपने तेल की सुरक्षित आपूर्ति की चिंता थी.  भारत ने तब बड़ा कदम उठाया था.  इंडियन नेवी ने उस वक्त कुवैत से भारत तक के ऑयल सप्लाई रूट पर गश्त लगाकर कुवैत ऑयल सप्लाई लाइन की सुरक्षा की थी. इस मदद को कुवैत आज तक नहीं भूला और इसके बाद दोनों देशो के बीच दोनों के बीच आर्थिक और रणनीतिक संबंध लगातार मजबूत होते गए. साफ है कि पीएम मोदी की कुवैत यात्रा से दोनों देशों की दोस्ती को नया आयाम मिलने वाला है.

जरूर पढ़ें: India-Russia: बड़ा खेल करने की तैयारी में मोदी-पुतिन, बना रहे ऐसा ‘रहस्यमयी’ इंजन, हिल जाएगा सुपरपावर अमेरिका!

Narendra Modi national news National News In Hindi Explainer Kuwait national news hindi news India vs Kuwait Explainer in Hindi latest national news PM Modi in Kuwait
      
      
Advertisment