Sambhal News: उत्तर प्रदेश का संभल इन दिनों काफी सुर्खियों में है. वजह, कई प्राचीन मंदिरों का मिला है. ये मंदिर कई सालों से बंद पड़े हुए थे. अब यहां के चंदौसी क्षेत्र में स्थित सदियों पुरानी बाबली पर खुदाई का काम चल रहा है, जिसमें कई प्राचीन चीजें निकल रही हैं, जिन्होंने देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं. मौजूदा स्थिति को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि संभल की धरती कई प्राचीन राज उगल रही है. आइए जानते हैं कि संभल में बाबली की खुदाई में क्या क्या मिला.
जरूर पढ़ें: शॉकिंग खुलासा! हिंदुओं को मारने में Pakistan का भी बाप निकला बांग्लादेश, 6 महीने में ही तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड
खुदाई पर संभल डीएम का बयान
संभल के डीएम डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि, ‘यह मामला कल जनसुनवाई के दौरान हमारे संज्ञान में लाया गया था. नगर पालिका की टीम ऊपरी मिट्टी हटा रही है. वर्तमान में केवल 210 वर्ग मीटर बाहर है और बाकी पर कब्जा है. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी.’ बाबली की खुदाई में बड़ी संख्या में मजदूर लगे हुए हैं, जिस रफ्तार से खुदाई का काम जारी है उससे तो यही लग रहा है कि जल्द ही बाबली के रहस्य से पूरी तरह से पर्दा उठ जाएगा.
जरूर पढ़ें: रूस पर 9/11 जैसा हमला, 3 मल्टीस्टोरी बिल्डिंग को यूक्रेन ने किया जमीदोंज! अटैक का Video देख सन्न रह गई दुनिया
खुदाई में अभी तक क्या-क्या मिला?
संभल में बाबली की खुदाई के दौरान प्राचानी इमारत का ढांचा मिला. उसमें मंदिर के अवशेष, प्राचीन सुरंग और तहखाना मिला. संभल की खुदाई जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है. ऐतिहासिक सबूत मिल रहे हैं. इतना ही नहीं जेसीबी की खुदाई के दौरान तहखाना, इमारत के अवशेष और प्राचीन गेट भी मिले हैं. ऐसा कहा जा रहा कि ये खुदाई संभल में 5 तीर्थ और 19 कूपों की खोज की प्रक्रिया के तहत की जा रहा है.
जरूर पढ़ें: Turkey ने बनाया सबसे घातक हथियार, आसमानी जंग में कायम होगी बादशाहत, खतरनाक इतना पलभर में ही मचाएगा हाहाकार!