/newsnation/media/media_files/2024/12/20/JNgNdHDGLoCpv0H4JOIq.jpg)
तुर्किए का सबसे घातक हथियार Photograph: (X/@ogzhn_uyg)
Turkey Deadly Weapons:तुर्किए ने एडवांस और सबसे घातक हथियार बनाया है, जो आसमानी जंग में उसकी बादशाहत कायम करेगा. उसका ये हथियार इतना खतरनाक है कि पलभर में ही दुश्मन के खेमे में भीषण तबाही मचा देगा. तुर्किए का दावा है कि उसका नया अंका-4 ड्रोन हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से तबाही मचा सकता है. ये दुनिया का वो सबसे घातक हथियार है, जो आने वाले समय में जंग की तस्वीर बदल सकता है. आसमान से त्राहिमाम मचा सकता है. आइए इस ड्रोन की खूबियों को जानते हैं.
जरूर पढ़ें: दुश्मनों का होगा खेल खत्म! सेना के लिए 7600 करोड़ में खरीदी जा रहीं K9 व्रज-टी तोपें, जानिए- कितनी घातक?
तुर्किए ने दावा किया है उसने ऐसे ताकतवर ड्रोन को बनाया है जो भविष्य में फाइटर जेट को रिप्लेस कर देगा. फाइटर जेट की जगह यही ड्रोन दुश्मन पर काल बनकर बरसेगा. तुर्किए की एयरोस्पेस कंपनी रोकेटसन ने ANKA-4 ड्रोन का वीडियो जारी किया है और दावा किया है कि ANKA-4 ड्रोन फिफ्थ जेनरेशन का एडवांस ड्रोन है, जो भविष्य के युद्धों में अहम हथियार बनेगा. ड्रोन टेक्नोलॉजी में तुर्किए की धाक दुनियाभर में जमाएगा.
यहां देखें: तुर्किए के अंका-4 ड्रोन का वीडियो
🇹🇷ROKETSAN Genel Müdürü Murat İKİNCİ:
— Oğuzhan Uygun (@ogzhn_uyg) December 18, 2024
▪️Ses hızının çok üzerinde seyreden balistik füzeleri SİHA'lara entegre edeceğiz. Buna DEMİR PENÇE diyoruz pic.twitter.com/boUjGYjhbg
जरूर पढ़ें: Big Decision: कोकोनट ऑयल बालों का तेल है या फिर खाने का? 20 वर्षों से उलझी हुई थी ये गुत्थी, SC ने सुलझाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक ANKA-4 एडवांस अटैक ड्रोन है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है. ये मॉर्डन इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर से लैस है. ANKA-4 एडवांस बैलिस्टिक मिसाइल दागने में सक्षम होगा. हाइपरसोनिक मिसाइल को भी दाग सकता है. तुर्किए के ड्रोन की इसी हाइपरसोनिक ताकत से लैस होने की खबर से हडकंप मच गया है. तुर्किए का दावा है कि ANKA-4 अटैक ड्रोन से दागी गई हाइपरसोनिक मिसाइल को रोकना नामुमकिन होगा.
तुर्किए का ये ड्रोन आवाज से कई गुना तेज रफ्तार से टारगेट पर सटीक हमला कर सकता है, जिससे दुश्मन भौचक्का रह जाएगा. वहीं ANKA-4 ड्रोन के AI से लैस होने का मतलब है कि ये ऑटोनोमस मिशन को अंजाम देने, जंग के मैदान में परिस्थिति के मुताबिक फैसला लेने और फाइटर जेट के साथ मिलकर दुश्मन पर हमला करने में सक्षम होगा. माना जा रहा है कि इस ड्रोन के तुर्किए की सेना में शामिल होने से उसकी ताकत कई गुना बढ़ जाएगी. तुर्किए इस ड्रोन का इस्तेमाल सीरिया, लीबिया और भूमध्य सागर में अपने ऑपरेशन के लिए कर सकता है.
जरूर पढ़ें: India America: सोचा नहीं था ऐसा होगा! भारत ने अमेरिका को इस मामले में दिया पछाड़, आपके फायदे से जुड़ी है खबर