K9 Vajra-T Artillery Guns: भारतीय सेना की सैन्य ताकत में जबरदस्त इजाफा होने वाला है. उसके लिए 7,628.70 करोड़ में K9 व्रज-टी तोपें खरीदी जा रही हैं. रक्षा मंत्रालय सेना के लिए 155 मिमी/52 कैलिबर की K 9 वज्र-T सेल्फ-प्रोपेल्ड ट्रैक्ड तोप खरीद करने वाला है. इसके लिए लार्सन एंड टूब्रो (L&T) लिमिटेड को ऑर्डर दिया गया है. K9 व्रज-टी तोपों को बहुत खतरनाक बताया जाता है, जो जमीन से दुश्मनों पर ‘वज्रपात’ कर पलभर में ही उनका खेल खत्म कर देंगी. आइए जानते हैं कि K9 व्रज-टी तोपें कितनी घातक हैं.
जरूर पढ़ें: Big Decision: कोकोनट ऑयल बालों का तेल है या फिर खाने का? 20 वर्षों से उलझी हुई थी ये गुत्थी, SC ने सुलझाई
K9 व्रज-टी तोपों की खरीद को लेकर रक्षा मंत्रालय और एलएंडटी के बीच अहम करार हुआ है, जिस पर रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की मौजूदगी में एलएंडटी के प्रतिनिधियों ने साइन किए. सेना को और अधिक संख्या में K9 व्रज-टी तोपें मिलने से उसकी सैन्य ताकत में जबरदस्त इजाफा होगा. जब इन तोपों के साथ भारतीय सेना दुश्मन के सामने खड़ी होगी तो देखते ही दुश्मन के पसीने छूट जाएंगे. इन तोपों की गरजना से दुश्मन के खेमें ऐसी तबाही मचेगी कि हर तरफ हाहाकार मच जाएगा.
जरूर पढ़ें: Mohan Bhagwat: ‘राम मंदिर बनाने से कोई हिंदू नेता नहीं बन जाता’, RSS चीफ मोहन भागवत ने क्यों दिया ये बयान?
सेना को क्या होगा फायदा?
K9 व्रज-टी तोपों की खरीद से भारतीय सेना की ताकत को नई धार मिलेगी. सेना के सैन्य बेड़े में अत्याधुनिक हथियारों शामिल होंगे.
जरूर पढ़ें: बड़ा सवाल! 10 मिनट में कैसे फूड डिलीवरी कर रहे जोमैटो-स्विगी-जेप्टो, कहीं क्वालिटी से तो नहीं हो रहा खिलवाड़?
K9 व्रज-टी तोपें कितनी घातक
-
K9 व्रज-टी तोपें अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं, जो लंबी दूरी तक बेहद सटीकता के साथ दुश्मनों के चिथड़े उड़ा सकती है.
-
लंबी दूरी के साथ ये सटीकता के साथ ऊंचाई से गहराई वाले इलाकों में दुश्मनों को टारगेट कर सकती है.
-
K9 व्रज-टी तोपों को भारत के लगभग सभी सैन्य मोर्चों पर तैनात किया जा सकता है. यह अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शून्य से नीचे के तापमान में भी काम कर सकती है.
-
यह तोप इतनी घातक है कि हर 15 सेकेंड में तीन राउंड फायर कर सकती है. इसकी फायरिंग रेंज 30 से 40 किलोमीटर है.
जरूर पढ़ें: India America: सोचा नहीं था ऐसा होगा! भारत ने अमेरिका को इस मामले में दिया पछाड़, आपके फायदे से जुड़ी है खबर