/newsnation/media/media_files/2024/12/21/1PisgKwHFagau51eMLHa.jpg)
यूक्रेन ने रूस पर किया बड़ा हमला Photograph: (X/@kigapot )
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच का युद्ध भीषण रूप लेता जा रहा है. यूक्रेन ने रूस पर अबतक का सबसे बड़ा हमला किया है. ये हमला इतना भयंकर था कि तीन मल्टीस्टोरी बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस के कजान शहर में ये हमला हुआ है. घातक ड्रोन से किए गए इस हमले की तुलना 9/11 अटैक से की जा रही है. बता दें कि 9/11 अटैक में आतंकियों ने अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में विमान से किया था, जिसमें कई लोगों मारे गए थे.
जरूर पढ़ें: Turkey ने बनाया सबसे घातक हथियार, आसमानी जंग में कायम होगी बादशाहत, खतरनाक इतना पलभर में ही मचाएगा हाहाकार!
यहां देखें- हमले का वीडियो
BREAKING NEWS: Ukraine has strike a building in Kazan, Russia with kamikaze drones. Adonia Germany Sudan Kasese National ID #Terroristattackpic.twitter.com/PvKF1DZY6O
— KIGAPOT (@kigapot) December 21, 2024
जरूर पढ़ें: दुश्मनों का होगा खेल खत्म! सेना के लिए 7600 करोड़ में खरीदी जा रहीं K9 व्रज-टी तोपें, जानिए- कितनी घातक?
हमले से रूस में मचा हड़कंप
यूक्रेनी हमले के बाद रूस में हड़कंप मच गया. रूसी न्यूज एजेंसी TASS के अनुसार, ये हमला मॉस्को से लगभग 800 किलोमीटर पूर्व में स्थित कजान सिटी में हुआ है. यूक्रेन ने ड्रोन से तीन बहुमंजिला इमारतों को निशाना बनाया. ये तीनों ही इमारतें रिहायशी थीं, जिन पर यूक्रेन ने करीब 8 ड्रोन से हमला किया. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ड्रोन बिल्डिंगों में घुसकर अटैक करते हैं. एजेंसियों ने स्थानीय अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
रूस ने उठाए जरूरी कदम
रूस ने हमले के बाद तमाम जरूरी कदम उठाए हैं. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को बिल्डिंग से निकाल कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया है. कजान एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. उड़ानों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है. हालांकि, रूस को हमले से कितना नुकसान हुआ है. इसको लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आया है. अब ये देखने वाली बात होगी कि रूस इस हमले का जवाब कैसे देता है.
जरूर पढ़ें: India America: सोचा नहीं था ऐसा होगा! भारत ने अमेरिका को इस मामले में दिया पछाड़, आपके फायदे से जुड़ी है खबर