Advertisment

रूस पर 9/11 जैसा हमला, 3 मल्टीस्टोरी बिल्डिंग को यूक्रेन ने किया जमीदोंज! अटैक का Video देख सन्न रह गई दुनिया

Attack on Russia: यूक्रेन ने रूस पर बड़ा हमला कर दिया है, जिसकी तुलना 9/11 अटैक से की जा रही है. ये हमला रूस के कजान शहर में हुआ है. इस हमले का वीडियो भी सामने आया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Attack on Russia

यूक्रेन ने रूस पर किया बड़ा हमला Photograph: (X/@kigapot )

Advertisment

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच का युद्ध भीषण रूप लेता जा रहा है. यूक्रेन ने रूस पर अबतक का सबसे बड़ा हमला किया है. ये हमला इतना भयंकर था कि तीन मल्टीस्टोरी बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस के कजान शहर में ये हमला हुआ है. घातक ड्रोन से किए गए इस हमले की तुलना 9/11 अटैक से की जा रही है. बता दें कि 9/11 अटैक में आतंकियों ने अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में विमान से किया था, जिसमें कई लोगों मारे गए थे. 

जरूर पढ़ें: Turkey ने बनाया सबसे घातक हथियार, आसमानी जंग में कायम होगी बादशाहत, खतरनाक इतना पलभर में ही मचाएगा हाहाकार!

यहां देखें- हमले का वीडियो

जरूर पढ़ें:  दुश्मनों का होगा खेल खत्म! सेना के लिए 7600 करोड़ में खरीदी जा रहीं K9 व्रज-टी तोपें, जानिए- कितनी घातक?

हमले से रूस में मचा हड़कंप

यूक्रेनी हमले के बाद रूस में हड़कंप मच गया. रूसी न्यूज एजेंसी TASS के अनुसार, ये हमला मॉस्को से लगभग 800 किलोमीटर पूर्व में स्थित कजान सिटी में हुआ है. यूक्रेन ने ड्रोन से तीन बहुमंजिला इमारतों को निशाना बनाया. ये तीनों ही इमारतें रिहायशी थीं, जिन पर यूक्रेन ने करीब 8 ड्रोन से हमला किया. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ड्रोन बिल्डिंगों में घुसकर अटैक करते हैं. एजेंसियों ने स्थानीय अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 

जरूर पढ़ें: बड़ा सवाल! 10 मिनट में कैसे फूड डिलीवरी कर रहे जोमैटो-स्विगी-जेप्टो, कहीं क्वालिटी से तो नहीं हो रहा खिलवाड़?

रूस ने उठाए जरूरी कदम

रूस ने हमले के बाद तमाम जरूरी कदम उठाए हैं. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को बिल्डिंग से निकाल कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया है. कजान एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. उड़ानों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है. हालांकि, रूस को हमले से कितना नुकसान हुआ है. इसको लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आया है. अब ये देखने वाली बात होगी कि रूस इस हमले का जवाब कैसे देता है.

जरूर पढ़ें: India America: सोचा नहीं था ऐसा होगा! भारत ने अमेरिका को इस मामले में दिया पछाड़, आपके फायदे से जुड़ी है खबर

Latest World News World News russia russia ukraine war russia ukraine war update news Drone Attack on Russia ukraine russia ukraine war Russia Ukraine War Updates Russia Ukraine War Crisis ukraine latest attack on russia Latest World News In Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment