Rajasthan News: राजस्थान के मंत्री सुरेश रावत ने अजमेर में की जनसुनवाई, बोलें- "जनता की सरकार-जनता के द्वार" के संकल्प पर काम कर रही है

Rajasthan News: अजमेर के सर्किट हाउस में राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने सोमवार को जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार अपने संकल्प पर कार्य कर रही है और जनता की समस्या का समाधान निकाल रही है.

Rajasthan News: अजमेर के सर्किट हाउस में राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने सोमवार को जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार अपने संकल्प पर कार्य कर रही है और जनता की समस्या का समाधान निकाल रही है.

author-image
Namrata Mohanty
एडिट
New Update
rajasthan news

rajasthan news Photograph: (X)

Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार की जनकल्याणकारी और संवेदनशील कार्यशैली का एक और उदाहरण देखने को मिला जब प्रदेश के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने 22 दिसंबर, 2025 को सोमवार के दिन अजमेर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई आयोजित कर आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना. इस जनसुनवाई में पुष्कर विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी इलाकों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और अपनी व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याएं मंत्री के सामने रखीं. 

Advertisment

सामने आई कई समस्याएं

अजमेर में हुई इस जनसुनवाई के दौरान जल आपूर्ति, सिंचाई, नहरों की मरम्मत, पेयजल संकट, जल संरक्षण एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आई. मंत्री सुरेश रावत ने सभी की शिकायत को गंभीरता से सुना और मौके पर मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध, पारदर्शी एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-Rajasthan News: राजस्थान में संचालित होगा 'ईट राइट स्कूल' कार्यक्रम, CM भजनलाल शर्मा के निरामय राजस्थान अभियान की नई पहल

क्या बोले मंत्री सुरेश रावत?

सोमवार 22 दिसंबर को हुई इस जनसुनवाई में सुरेश रावत ने कहा कि राजस्थान की वर्तमान सरकार पूरी तरह संवेदनशील और जनहित के लिए समर्पित है. राजस्थान की सरकार 'जनता की सरकार-जनता के द्वार' के संकल्प के अनुसार प्रदेश में कार्य कर रही है, ताकि आम लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भटकना न पड़े. उन्होंने कहा कि 'जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी'.

सुरेश रावत ने दिए सख्त निर्देश

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त हुए सभी आवेदन की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और समाधान के बारे में पूरा प्रोसेस उन्हें भी बताया जाए ताकि वे भी अपने केस के बारे में जान सकें. उन्होंने यह भी बताया कि जलसंसाधनों का समुचित प्रबंधन प्रदेश के विकास की आधारशिला है और सरकार इस दिशा में निरंतर काम कर रही है.

ये भी पढ़ें:Rajasthan News: राजस्थान सरकार की पाली जिले को बड़ी सौगात, जवाई नदी पर बनेगा 25.66 करोड़ रुपए का पुल, हुआ शिलान्यास

ये भी पढ़ें-Rajasthan News: नाहरगढ़ जैविक उद्यान बना पर्यटकों की पहली पसंद, 20 दिनों में 30,000 से ज्यादा टूरिस्ट पहुंचे राजस्थान

latest rajasthan news in hindi cm bhajanlal sharma
Advertisment