/newsnation/media/media_files/2025/12/22/nahargarh-biological-park-2025-12-22-10-58-18.jpg)
Nahargarh Biological Park
Wildlife Safari in Rajasthan: जयपुर का नाहरगढ़ जैविक उद्यान इन दिनों पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय बना हुआ है. यहां की टाइगर सफारी और लायन सफारी लोगों को खूब आकर्षित कर रही हैं. जंगल जैसे माहौल में बाघ और शेरों को नजदीक से देखने का अनुभव सैलानियों को रोमांच से भर देता है. पिछले 20 दिनों में 30 हजार से ज्यादा पर्यटक नाहरगढ़ जैविक उद्यान पहुंच चुके हैं. इनमें बड़ी संख्या उन लोगों की है, जिन्होंने टाइगर और लायन सफारी का आनंद लिया. यह आंकड़ा उद्यान की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है.
रविवार को उमड़ी सैलानियों की भीड़
रविवार का दिन उद्यान के लिए खास रहा. इस दिन कुल 4025 पर्यटकों ने नाहरगढ़ जैविक उद्यान का भ्रमण किया. इनमें से 552 लोगों ने विशेष रूप से टाइगर और लायन सफारी का अनुभव लिया. बाघों की दहाड़ और शेरों की शाही चाल ने पर्यटकों को खुश कर दिया. सहायक वन संरक्षक देवेन्द्र सिंह राठौड़ के अनुसार, लायन सफारी के प्रति बढ़ता रुझान यह दर्शाता है कि वन्यजीव पर्यटन लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.
जयपुर के नाहरगढ़ जैविक उद्यान में, टाइगर सफारी और लायन सफारी, पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। विगत 20 दिनों में 30 हजार से अधिक सैलानियों ने, इन सफारियों का रोमांचक अनुभव लिया है। रविवार को 4025 पर्यटकों ने उद्यान का भ्रमण किया, जिसमें 552 पर्यटकों ने बाघों की गर्जना और… pic.twitter.com/ZUFgkRhXOL
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) December 22, 2025
व्हाइट टाइगर भी बना आकर्षण का केंद्र
लायन सफारी के साथ-साथ व्हाइट टाइगर भी पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना रहा. कई परिवार और स्कूल समूह विशेष रूप से टाइगर देखने पहुंचे और उसकी गतिविधियों को उत्सुकता से निहारते रहे. उद्यान में फैली हरियाली, शांत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य ने इसे एक परफेक्ट वीकेंड डेस्टिनेशन बना दिया है, जहां लोग शहर की भागदौड़ से दूर सुकून के पल बिता रहे हैं.
पर्यटकों की पहली पसंद बनी सफारी
पर्यटकों का कहना है कि सफारी के दौरान जानवरों को प्राकृतिक वातावरण में देखना एक यादगार अनुभव होता है. यही वजह है कि नाहरगढ़ जैविक उद्यान की सफारी अब जयपुर आने वाले सैलानियों की पहली पसंद बनती जा रही है. इस कार्य में राजाराम मीणा विजेंद्र चौधरी, दलीप सिंह, शेखावत, कैलाश चन्द्र, सरिता चौधरी, बसंती गुर्जर, छोटी मीना, विमला मीना, संतोष मौर्या, बनवारी लाल शर्मा, सुरेश चंद मीना, भंवर सिंह आमला आदि ने व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us