Rajasthan News: RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2021 के परिणाम घोषित, चुने गए 21 उम्मीदवार

Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने चिकित्स शिक्षा विभाग के अंतर्गत एनेस्थियोलॉजी पद की भर्ती के परिणाम जारी किए जा चुके हैं. इसमें कुल 21 उम्मीदवारों को चुना गया है.

Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने चिकित्स शिक्षा विभाग के अंतर्गत एनेस्थियोलॉजी पद की भर्ती के परिणाम जारी किए जा चुके हैं. इसमें कुल 21 उम्मीदवारों को चुना गया है.

author-image
Namrata Mohanty
New Update
rajasthan news

rajasthan news Photograph: (rajasthan news (Meta AI))

Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने मेडिकल शिक्षा विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर (एनेस्थियोलॉजी) की भर्ती का 2021 के लिए परिणामों को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है. यह समाचार उन सभी अभ्यर्थियों के लिए राहत भरा है, जो लंबे समय से इस भर्ती के अंतिम परिणाम का इंतजार कर रहे थे. आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुल 21 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है.

Advertisment

जयपुर में सफलतापूर्वक हुए इंटरव्यू 

बता दें असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए होने वाले इंटरव्यूज का आयोजन 22 से 24 दिसंबर 2025 के बीच जयपुर में किया गया था. इस प्रक्रिया में एक्सपर्ट्स की चयन समिति ने भाग लिया था. साक्षात्कार के दौरान उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता, शिक्षण अनुभव और विषय से जुड़ी जानकारी का मूल्यांकन किया गया. साक्षात्कार की पूरी चयन प्रक्रिया नियमों के अनुसार और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान के 74 लाख किसानों के लिए खुशखबरी, आज जारी हो सकती है CM किसान सम्मान निधि की 5वीं किस्त

21 अभ्यर्थियों का हुआ चुनाव

घोषित परिणाम के अनुसार, कुल 21 अभ्यर्थियों को मुख्य मेरिट लिस्ट में जगह दी गई है. चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति राजस्थान के विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर यानी एनेस्थियोलॉजिस्ट के पद पर की जाएगी. यह भर्ती राज्य में मेडिकल एजुकेशन को मजबूत करने और मेडिकल कॉलेजों में टीचरों की कमी को पूरा करने में मददगार साबित होगा.

ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है जानकारी

RPSC ने बताया है कि सेलेक्शन लिस्ट, रोल नंबर, कट-ऑफ लिस्ट तथा अन्य जरूरी निर्देश आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद हैं. अभ्यर्थी RPSC की वेबसाइट (https://rpsc.rajasthan.gov.in) पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं. आयोग ने यह भी बताया कि सभी अपडेट केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही जारी किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर जयपुर में कार्यक्रम, लगेगा रोजगार मेला

चयनित अभ्यर्थियों के लिए जारी जरूरी निर्देश

आयोग ने चुने गए उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आगे की नियुक्ति प्रक्रिया के लिए, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और जॉइनिंग से जुड़ी जानकारी के लिए नियमित रूप से RPSC की वेबसाइट चेक करते रहें. यदि किसी प्रकार की अतिरिक्त सूचना दी जाती है  तो वह भी वेबसाइट पर नोटिस के रूप में अपडेट की जाएगी. साथ ही, सभी आवेदकों को अपने जरूरी दस्तावेज समय पर तैयार रखने की सलाह दी गई है.

चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए महत्वपूर्ण कदम

यह भर्ती राजस्थान के चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इससे मेडिकल कॉलेजों में शिक्षण व्यवस्था बेहतर होगी और छात्रों को अनुभवी शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलेगा. साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा.

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के लिए राजस्थान सरकार ने जारी की एडवायजरी, पशु-पक्षियों को सुरक्षित रखने का है प्रयास

ये भी पढ़ें- राजस्थान के 74 लाख किसानों के लिए खुशखबरी, आज जारी हो सकती है CM किसान सम्मान निधि की 5वीं किस्त

Rajasthan News latest rajasthan news in hindi
Advertisment