Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सीआरपीएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि डेढ़ महीने पहले ही सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे. मृतक की पहचान कोलायत तहसील के हदां गांव निवासी 24 वर्षीय पुखराज कड़ेला के रूप में हुई है. पुखराज कड़ेला बिहार में CRPF की ट्रेनिंग ले रहा था, लेकिन सोमवार (17 मार्च) को उनकी हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई. उनके निधन की खबर मिलते ही न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे कोलायत क्षेत्र में मातम पसर गया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan School: होली के बाद गर्मी की दस्तक, स्कूलों का बदल सकता है समय; शिक्षक संघ का सरकार को सुझाव
कमरे में बेसुध मिले पुखराज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुखराज कड़ेला तीन माह पूर्व ही सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे. ट्रेनिंग के लिए उन्हें अजमेर ग्रुप से बिहार के राजगीर भेजा गया था. सोमवार रात तक वे सामान्य थे और रात में ट्रेनिंग सेशन समाप्त होने के बाद अपने कमरे में चले गए. अगले दिन, जब उनके साथी उन्हें जगाने पहुंचे तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. कोई जवाब नहीं मिलने के बाद सभी लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया तो पुखराज बेसुध अवस्था में कमरे में पाए गए.
यह भी पढ़े: Rajasthan: वर्षों से ये मुस्लिम परिवार माता जी के इस मंदिर की करता है सेवा, होली पर होता है खास आयोजन
डॉक्टर ने किया मृत घोषित
इसके बाद सीआरपीएफ अधिकारियों और उनके साथी उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि उनकी हृदय गति रुकने से मौत हुई. माना जा रहा है कि ये एक साइलेन्ट हार्ट अटैक था जिसकी वजह से उनकी जान चली गई. जवान पुखराज का पार्थिव शरीर बुधवार (19 मार्च) को उनके पैतृक गांव हदां लाया गया. पार्थिव शरीर के पहुंचते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और लोगों की आंखें नम हो गईं. जैसे ही तिरंगे में लिपटी उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. सेना के जवानों ने उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी. शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Road Accident: यूपी के बहराइच जा रही बस की खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर, दो यात्रियों की दर्दनाक मौत
यह भी पढ़ें: Rajasthan Crime News: पत्नी ही निकली पति की कातिल, देवर के साथ दिया वारदात को अंजाम, सास ने खोला राज