Rajasthan Road Accident: राजस्थान के डूंगरपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक खड़े ट्रक से बस की जोरदार टक्कर हो गई, जिसके चलते दो लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि बस राजकोट से बहराइच जा रही थी तभी शेरवाड़ा गांव के पास खड़े ट्रक उसकी भिड़ंत हो गई.
पुलिस के अनुसार, इस हादसे में 20 वर्षीय भारत और 23 वर्षीय गिरजेश कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Road Accident: बाड़मेर में दर्दनाक हादसा, पत्थर से भरे डंबर से कुचलकर 4 लोगों की मौत
कैसे हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हादसा बुधवार को तड़के सुबह हुआ है. पुलिस का कहना है कि घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतक के परिजनों को घटना के बारे में सूचना दी गई है. परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा बस चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला कर दर्ज कर लिया और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Accident: अलवर में भीषण सड़क हादसा, खत्म हो गया पूरा परिवार
धौलपुर में भी बस हादसा
बता दें कि डूंगरपुर में ही नहीं, राजस्थान धौलपुर करौली हाईवे स्थित बिजौली गांव के पास भी एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. यहां यूपी के औरैया जिले के लोगों को मेहंदीपुर बालाजी लेकर जा रही बस पलट गई. बताया जा रहा है कि चालक को बुधवार तड़के नींद की झपकी आ गई, जिसके चलते बस बेकाबू होकर हाईवे के किनारे पलट गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई. 20 लोग घायल हैं, इसमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: पहले बहू को आया हार्ट अटैक, फिर अंतिम संस्कार से पहले ससुर को पड़ गया दिल का दौरा, मौत
यह भी पढ़ें: Rajasthan Crime News: पत्नी ही निकली पति की कातिल, देवर के साथ दिया वारदात को अंजाम, सास ने खोला राज