Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिले के बाड़ी उप खंड में कुहावनी गांव में एक परिवार के दो सदस्यों की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पहले एक महिला फिर उसके चाचा ससुर को हार्ट अटैक आ गया और दोनों की जान चली गई. वहीं एक ही परिवार में दो की मौत के बाद गांव में मातम की लहर है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: फर्जी आधार कार्ड से हो रहा था करोड़ों की जमीन का सौदा, कनाडा से आए 3 आरोपी गिरफ्तार
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला जिले के कुहावनी गांव का है, जहां एक सेवानिवृत्त डाक अधीक्षक मुरारी मीणा की 60 साल की पत्नी माया देवी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतका माया देवी का पुत्र सुरेश मीणा दिल्ली में कार्यरत है, जिसके आने का इंतजार किया जा रहा था. वहीं दाह संस्कार को लेकर तैयारियां भी हो रही थी. इसी दौरान मृतका माया देवी के 77 साल के चाचा ससुर गुलाब सिंह मीणा अपने निज निवास पर ग्रामीणों के साथ बैठे हुए थे, तभी वह अचानक गिरकर बेहोश हो गए. परिजन आनन-फानन में उन्हें तुरंत बाड़ी के सरकारी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें गंभीर हालत में धौलपुर रैफर कर दिया. हालांकि यहां भी बात नहीं बनी और नाजुक स्थिति होने की वजह से जिला अस्पताल से उन्हें मध्य प्रदेश के ग्वालियर अस्पताल में रैफर कर दिया गया, जहां उनकी भी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: दबिश के दौरान बच्ची को कुचलकर मारने का आरोप, 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
गांव में मातम का माहौल
पुलिस के मुताबिक, एक ही परिवार में चाचा ससुर और बहू की हार्ट अटैक से मौत हो जाने के बाद से गांव में मातम पसर गया. हार्ट अटैक से हुई दोनों मृतकों का गांव में ही दाह संस्कार किया गया.जिसमें काफी संख्या में आस पास के क्षेत्रों से लोग शामिल होने पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Road Accident: बाड़मेर में दर्दनाक हादसा, पत्थर से भरे डंबर से कुचलकर 4 लोगों की मौत
.यह भी पढ़ें: Rajasthan Crime News: झुंझुनू में दंपति की संदिग्ध मौत, इलाके में फैली सनसनी, हर एंगल से हो रही जांच