/newsnation/media/media_files/2025/03/08/dT4a5wJUU98QNwMLGo7c.jpg)
dumper crushed people(representative image) Photograph: (Social)
Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक पत्थर से भरे डंपर ने 4 लोगों को कुचल डाला. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में दादा-दादी और पोते की जान चली गई. वहीं एक अन्य घायल हो गया. यह हादसा नेशनल हाईवे-68 पर लूखू भाखरी गांव के पास हुआ, जब एक पत्थर से लदा डंपर सड़क किनारे पैदल जा रहे लोगों को कुचलते हुए निकल गया. मृतकों में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला, 65 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष और उनका 10 वर्षीय पोता शामिल हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा बेहद भयावह था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों मृतकों के शव हाईवे पर बिखर गए. मौके पर मौजूद लोग तुरंत सहायता के लिए दौड़े, लेकिन तीनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. हादसे के बाद घायल व्यक्ति को धोरीमन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: फर्जी आधार कार्ड से हो रहा था करोड़ों की जमीन का सौदा, कनाडा से आए 3 आरोपी गिरफ्तार
ऐसे हुई दुर्घटना
गुड़ामलानी डीएसपी सुखराम विश्नोई के मुताबिक, मृतक परिवार के खेत लूखू भाखरी गांव के पास स्थित हैं. चारों लोग रात को खेत से घर लौट रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार में आ रहे एक डंपर ने उन्हें कुचल दिया. मृतकों की पहचान टीमू देवी (60), नाथाराम (65) और उनके पोते नरेश (10) के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Road Accident: आबू रोड में भीषण सड़क हादसा, ट्रॉले की टक्कर से कार सवार 6 लोगों की मौत
आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम
इस दर्दनाक हादसे की खबर फैलते ही गांव में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ गई. परिजनों के रोने-बिलखने की आवाजें माहौल को और भी गमगीन बना रही थीं. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-68 को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों की मांग थी कि डंपर चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया और उन्हें समझाइश देकर हाईवे खुलवाया. इसके बाद तीनों शवों को धोरीमन्ना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. हादसे के बाद डंपर चालक घटनास्थल से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: दबिश के दौरान बच्ची को कुचलकर मारने का आरोप, 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: अलवर सेंट्रल जेल से भागे दो कैदी, हत्या और दुष्कर्म के मामलों में काट रहे था सजा