/newsnation/media/media_files/2025/03/02/4204nZ68mE8q3SXD1VoN.jpg)
Alwar Central Jail(Demo Pic) Photograph: (Social)
Rajasthan News: राजस्थान के अलवर में सेंट्रल जेल से दो कैदी फरार हो गए, जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. दोनों के खिलाफ हत्या और बलात्कार जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. इधर, अलवर पुलिस दोनों कैदियों की तलाश में जुट गई है. इसके लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है. जेल प्रशासन ने मामले को लेकर कोतवाली पुलिस थाने में कैदियों के फरार होने का मामला दर्ज करवाया है.
जेल से कैदी फरार
जेल प्रशासन के अनुसार, पूरा मामला अलवर के सेंट्रल जेल रविवार सुबह का है. दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहा मुकेश पुत्र दीनदयाल और हत्या के मामले में राजगढ़ निवासी सतीश जेल से फरार हो गए. रविवार सुबह जब कैदियों की हाजिरी भरी गई, तो दोनों गायब मिले. दोनों कैदी शनिवार रात तक जेल में मौजूद थे. आशंका जताई जा रही है कि देर रात दोनों कैदी जेल से भागे होंगे.
दोनों ओपन जेल में हुए थे शिफ्ट
सतीश और मुकेश को बीते दिनों ओपन जेल के वार्ड में शिफ्ट किया गया था. बता दें कि जेल प्रशासन के नियमों के अनुसार, जिन कैदियों का व्यवहार बेहतर होता है, उन्हें ओपन जेल में शिफ्ट किया जाता है. ऐसे में पुलिस को आशंका है कि देर रात दोनों कैदी योजना बनाकर जेल से फरार हो गए. इधर, पुलिस ने कैदियों की तलाश के लिए दो टीमों का गठन किया है, जो कैदियों की तलाश में जुटी हुई है. इसके साथ ही जेल के अन्य कैदियों से भी मामले को लेकर पूछताछ हो रही है.