Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक नाबालिग लड़की के साथ अपहरण कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. ऐसा करने वाला कोई और नहीं बल्कि जयपुर में पड़ोस में रहनेवाले नाबालिग लड़की के दोस्तों ने मिलकर इस हैवानियत को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वीडियो वायरल करने की दी धमकी
पुलिस को दी गई तहरीर अनुसार आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पहले लड़की को सड़क से अपनी गाड़ी में उठा लिया और फिर एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया. इसके बाद फिर बारी-बारी से दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इस दरिंदगी का वीडियो भी बना लिया. यही नहीं इस बारे में किसी को बताने पर वीडियो को वायरल करने और मारने की धमकी देकर आगरा रोड पर छोड़कर फरार हो गए.
परिजनों को सुनाई आपबीती
पुलिस के अनुसार अपने साथ घटी इस घटना के बाद डरी-सहमी पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई, तब जाकर कानोता थाने में पीड़िता की ओर से दोनों आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
बहाने से किया अपहरण
इस वारदात को लेकर बस्सी एसीपी विनय कुमार ने मीडिया को बताया कि 14 साल की नाबालिग लड़की ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें उसने बताया कि बीते गुरुवार सुबह वह घर से आगरा रोड पर गई थी. इस दौरान रास्ते में आरोपी पड़ोसी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर घर छोड़ने के बहाने मना करने पर भी अपनी गाड़ी में जबरन बैठा लिया.
बंधक बनाकर किया गैंगरेप
एसीपी ने आगे बताया कि आरोपियों ने रास्ते में बातचीत करते हुए गाड़ी को अपने दोस्त के यहां प्रताप नगर इलाके मोड़ लिया, जहां एक कमरे पर ले गए. इसके बाद लड़की को कमरे में बंधक बनाकर दोनों आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दोनों आरोपी फरार
इधर, मुकदमा दर्ज होते ही पड़ोसी और उसका दोस्त दोनों फरार चल रहे हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कार्रवाई में लगी हुई है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है. घटना सामने आने के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश फैला हुआ है. दूसरी ओर लोगों के मन में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.