Rajasthan News: कोटा में रिटायर्ड फौजी की संदिग्ध मौत, अचानक कमरे से आई गोली चलने की आवाज, खून से लथपथ मिला शव

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कमरे बैठे रिटायर्ड फौजी की संदिग्ध मौत ने सभी को हैरत में डाल दिया है. पुलिस भी हत्या या आत्महत्या के फेर में उलझ गई है.

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कमरे बैठे रिटायर्ड फौजी की संदिग्ध मौत ने सभी को हैरत में डाल दिया है. पुलिस भी हत्या या आत्महत्या के फेर में उलझ गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Kota ex army man shot himself

Kota ex army man shot himself Photograph: (social)

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक रिटायर्ड फौजी की संदिग्ध मौत ने सनसनी फैला दी है. मृतक की पहचान 45 वर्षीय अरविंद सिंह चौधरी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि घटना से पहले अरविंद अपने कमरे में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ ड्राइंग रूम में बैठकर टीवी देख रहे थे.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उद्योग नगर थाने के एसएचओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के समय अरविंद सिंह की पत्नी रसोई में खाना बना रही थीं, बेटी एक अन्य कमरे में पढ़ाई कर रही थी, और बेटा बाहर खेल रहा था, तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी.

ये है पूरा मामला

पत्नी जब ड्राइंग रूम में पहुंचीं तो उन्होंने अपने पति को खून से लथपथ हालत में पाया. गोली उनके सिर में लगी थी. तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अरविंद सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के निवासी थे. वह पिछले आठ सालों से कोटा में रह रहे थे. उनके परिवार में पत्नी, 19 साल की बेटी और 11 साल का बेटा है.

पुलिस का आया बयान

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि अरविंद सिंह उस समय शराब के नशे में हो सकते हैं. पुलिस का कहना है कि  इस मामले में आत्महत्या की संभावना को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. फिलहाल, अधिकारी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. बता दें कि सेना से रिटायर होने के बाद अरविंद सिंह एक निजी स्कूल के निदेशक के सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ऐसे में अब हत्या है या आत्महत्या ये रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेगा. 

जरूर पढ़ें: Supreme Court पहुंची कांग्रेस, प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के खिलाफ दायर मामलों में दखल की मांग की

जरूर पढ़ें: लक्षद्वीप में कोस्ट गार्ड का बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, लापता नाव को खोजा, बच्चों-महिलाओं समेत 54 लोगों की बचाई जान

state news Kota News kota rajasthan crime news rajasthan state News in Hindi Rajasthan News
Advertisment