/newsnation/media/media_files/2025/02/23/ix9BR8shBfm8m461bcTr.jpg)
Jhunjhunu crime news Photograph: (demo pic)
Rajasthan Crime News: राजस्थान के झुंझुनू में एक दंपति का शव उनके ही घर से संदिग्ध हालत में बरामद हुआ है. इस घटना के बाद से इलाके सनसनी फैल गई है. पुलिस के मुताबिक, मृतक 40 साल के रफीक रंगरेज का शव छत से लटका मिला तो वहीं पत्नी परवीन बानो की लाश बस्तर पर बरामद हुई. हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को शक है कि पति ने पहले अपनी पत्नी की गला घोंटकर जान ली होगी फिर खुद फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया होगा.
ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो घर के ही दूसरे कमरे में सो रहे दंपति का बेटा जब सुबह उठा तो उसने अपने माता-पिता का कमरा बंद पाया. बेटे के कई बार कहने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो उसने दरवाजा तोड़ दिया. लेकिन, अंदर का दृश्य देखकर उसके पैरों तले मानो जमीन खिसक गई. इसके बाद तुरंत उसने पड़ोसियों को सूचित किया. पड़ोसियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सामने आई ये वजह
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आस-पड़ोस के लोगों और रिश्तेदारों ने बताया कि दंपति के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था. दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होते रहते थे. प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि शनिवार रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ होगा, जिसके बाद रफीक ने गुस्से में आकर परवीन का गला घोंट दिया और फिर खुद फांसी लगा ली. हालांकि, वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगा.
पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस अब परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के बारे में हर एंगल से जांच हो सके और सही तथ्य हाथ लग सकें.